बलिया : क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक धड़ल्ले से चल रहे है बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय,कार्यवाही हवा हवाई
बांसडीह,बलिया।शिक्षा सत्र शुरू होते ही शहर से लेकर गांव तक नए स्कूल खोलने की होड़ मच जाती है। लोग मानक, मान्यता की परवाह किए बिना मकानों, दुकानों से लेकर झोपड़ियों तक में स्कूल चलाने लगते हैं। कम पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों को बेहद ही कम पैसों में शिक्षक के रूप में तैनात कर देते हैं। बिना मान्यता वाले विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई का शासन का आदेश है। यह आदेश तहसील क्षेत्र में हवा-हवाई साबित हो रहा है। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों एक दर्जन से अधिक विद्यालयो पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
जांच पड़ताल में पता चला कि क्षेत्र में अभी भी दर्जनों से अधिक विद्यालय बगैर मानक पूरा किए बेरोकटोक संचालित हो रहे हैं।पड़ताल में दर्जनों स्कूल बिना मान्यता के जयनगर, पर्वतपुर,देवडीह, दरांव,सारंगपुर, हालपुर,पिंडहरा, बलेऊर,छोटकी खरौली इत्यादि क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं।
शिक्षा निदेशक का आदेश है कि यदि कोई व्यक्ति बिना मान्यता लिए या मान्यता वापस होने के बाद भी स्कूल चलाता है तो उस पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इसके साथ ही उल्लंघन जारी रहने पर हर दिन 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। तहसील क्षेत्र में कुल मान्यता प्राप्त 82 विद्यालय संचालित हैं।वही क्षेत्र में कुल 16 विद्यालय गैरकानूनी ढंग से बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित किए जा रहे है।
जांच पड़ताल कराई तो क्षेत्र में 16 अमान्य विद्यालय मिले। इनके संचालकों को नोटिस दिया गया है इनमे से दो विद्यालयों को बंद करा दिया गया। अन्य 14 विद्यालयों को दूसरी बार और अंतिम बार नोटिस निर्गत किया गया है, अगर इसके बाद भी संचालक स्कूल चलाते मिलने पर कठोर कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।साथ शासन के। निर्देशानुसार एक लाख रुपए जुर्माने के साथ प्रत्येक दिन दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे
शिक्षा क्षेत्र बांसडीह,(बलिया)