आज का वैदिक पंचांग और राशिफल : जाने क्या कहते है आपके सितारे
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 20 सितम्बर 2024*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - तृतीया रात्रि 09:15 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 02:43 सितम्बर 21 तक तत्पश्चात भरणी*
*⛅योग - ध्रुव दोपहर 03:19 तक तत्पश्चात व्याघात*
*⛅राहु काल - प्रातः 11:02 से दोपहर 12:33 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:28*
*⛅सूर्यास्त - 06:38*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:53 से 05:40 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:08 से दोपहर 12:57 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:09 सितम्बर 21 से रात्रि 12:57 सितम्बर 21 तक*
*व्रत पर्व विवरण - तृतीया श्राद्ध, सर्वार्थ सिद्धि योग (प्रातः 06:28 से रात्रि 02:43 सितम्बर 21 तक)*
*⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रु वृद्धि करता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹दीप – प्रज्वलन अनिवार्य क्यों ?🔹*
*🔸 भारतीय संस्कृति में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दीपक प्रज्वलित करने की परम्परा है । दीपक हमें अज्ञानरुपी अंधकार को दूर करके पूर्ण ज्ञान को प्राप्त करने का संदेश देता है । आरती करते समय दीपक जलाने के पीछे उद्देश्य यही होता है कि प्रभु हमें अज्ञान-अंधकार से आत्मिक ज्ञान-प्रकाश की ओर ले चलें ।*
*🔸मनुष्य पुरुषार्थ कर संसार से अंधकार दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाये ऐसा संदेश दीपक हमें देता है । दीपावली पर्व में, अमावस्या की अँधेरी रात में दीप जलाने के पीछे भी यही उद्देश्य छुपा हुआ है । घर में तुलसी की क्यारी के पास भी दीप जलाये जाते हैं । किसी भी नये कार्य की शुरुआत भी दीप जलाकर की जाती है । अच्छे संस्कारी पुत्र को भी कुल-दीपक कहा जाता है ।*
*🔹अमृतफल आँवला🔹*
*🔸आँवला धातुवर्धक श्रेष्ठ रसायन द्रव्य है । इसके नित्य सेवन से शरीर में तेज, ओज, शक्ति, स्फूर्ति तथा वीर्य की वृद्धि होती है । यह टूटी हुई अस्थियों को जोड़ने में सहायक है तथा दाँतों को मजबूती प्रदान करता है । इसके सेवन से आयु, स्मृति व बल बढ़ता है । ह्रदय एवं मस्तिष्क को शक्ति मिलती है । बालों की जड़ें मजबूत होकर बाल काले होते हैं ।*
*🔸ताजे आँवले के रस में नारंगी के रस की अपेक्षा २० गुना अधिक विटामिन ‘सी’ होता है । हृदय की तीव्र गति अथवा दुर्बलता, रक्त-संचार में रुकावट आदि विकारों में आँवले के सेवन से लाभ होता है । आँवले के सेवन से त्वचा का रंग निखर आता है व कांति बढ़ती है ।*
*🔸वर्षभर किसी-न-किसी रूप में आँवले का सेवन अवस्य करना चाहिए । यह वर्षभर निरोगता व स्वास्थ्य प्रदान करनेवाली दिव्य औषधि है ।*
*🌞आज का राशिफल🌞*
*🔅दिनांक = 20-सितम्बर-2024*
*🔅दिन = शुक्रवार*
*🔅संवत् = 2081*
*🔅मास = आश्विन मास*
*🔅पक्ष = कृष्ण पक्ष*
*🔅तिथि= तृतीय तिथि आज रात्रि 09:15 तक रहेगी*
*आज का राहूकाल:- सुबह 10:30 से 12 बजकर 00 मिनट तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
मेष राशि :- आज लाभप्रद रहेगा।अपने रुके हुये प्रोजेक्ट्स को पुनः शुरू कर सकते हैं।इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।प्रतियोगी परीक्षा में उत्तम सफलता मिल सकती है।बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना चाहिये।
वृषभ राशि :- अनुशासन का पालन करें।शुभचिन्तकों से व्यवहार खराब हो सकते हैं।थायराइड के रोगियों की समस्या बढ़ सकती है।दवाइयों के सेवन में लापरवाही न करें।वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।दफ्तर में कुछ बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है।
मिथुन राशि :- आज धन लाभ हो सकता है।घर में पकवानों का आनन्द उठायेंगे।विवादों को सम्वाद के माध्यम से सुलझाने में सफलता मिलेगी।उच्च शिक्षा में आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा।विद्यार्थियों को करियर की चिन्ता दूर होगी।
कर्क राशि :- जॉब कर रहे लोगों को उच्च पद मिल सकता है।पुरुष जातकों का महिलाओं के प्रति व्यवहार बहुत अच्छा रहेगा।परिवार के लोग आपसे बहुत प्रसन्न रहेंगे।बच्चों का दिल जीतने के लिये उन्हें उपहार दे सकते हैं।
सिंह राशि :- आज शुभ सूचना मिल सकती है।रिश्तेदारों से अपना व्यवहार अच्छा रखें।लेकिन अपनी भावी योजनाओं पर चर्चा करने से बचें।वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।राजनीति से जुड़े लोगों को शत्रुओं से सावधान रहना चाहिये।
कन्या राशि :- विचारों को शान्त रखने की आवश्यकता है।संयुक्त परिवार में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है।शाम के समय खोया हुआ सामान आज आपको वापस भी मिल सकता है।जीवनसाथी की सलाह की अनदेखी न करें।व्यवसाय में व्यय हो सकता है।
तुला राशि :- आज परिस्थितियाँ आपके अनुकल रहेंगी।गुरुजनों की सलाह आपको काफी काम आयेगी।युवा आज उत्सव के मूड में रहेंगे।दिनचर्या को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे।शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करेंगे।पारिवारिक लोगों से मुलाकात होगी।
वृश्चिक राशि :- आज आज घर में आप काफी व्यस्त रहेंगे।सुबह सेहत कुछ नरम रहेगी।स्वयं को फिट रखने के लिये अपनी जीवनशैली में योग और सात्विक आहार को अवश्य शामिल करें।व्यापार में कुछ नये प्रयोग कर सकते हैं।समाज में आपका दबदबा बढ़ेगा।
धनु राशि :- आज आपको कोई गिफ्ट दे सकते हैं।ज्यादा सोच-विचार करने से महत्वपूर्ण अवसर निकल सकते हैं।विद्यार्थी उच्च अध्ययन में काफी रुचि लेंगे।बच्चों के करियर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
मकर राशि :- आज जॉब कर रहे लोगों को परेशानी सकती है।लोग आपसे काफी अपेक्षायें रखेंगे।अपने आसपास के लोगों के साथ सम्बन्ध अच्छे रखें।पार्टनरशिप सम्बन्धी काम से आपको लाभ मिलेगा।व्यवसायिक लेनदेन सफल रहेगा।
कुंभ राशि :- आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।अपने आदर्शों पर अडिग रहें।आय के नये स्रोत विकसित करने में सफलता मिलेगी।जीवनसाथी के साथ समय बिताना पसन्द करेंगे।वैवाहिक जीवन काफी रोमान्टिक रहेगा।कारोबार में अनुभवी लोगों की सलाह लेना उत्तम होगा।
मीन राशि :- आज परेशान हो सकते हैं।नया कर्ज लेने से आपको बचना चाहिये।स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें।किसी जरूरी काम को लेकर अनिर्णय की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।दूसरों की सहायता करने के चक्कर में खुद के हितों की अनदेखी न करें।