आज का वैदिक पंचांग और राशिफल: जानिए क्या कहते है आपके सितारे
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 16 सितम्बर 2024*
*⛅दिन - सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - भाद्रपद*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - त्रयोदशी दोपहर 03:10 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
*⛅नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 04:33 तक तत्पश्चात शतभिषा*
*⛅योग - सुकर्मा प्रातः 11:42 तक तत्पश्चात धृति*
*⛅राहु काल - प्रातः 07:58 से प्रातः 09:30 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:27*
*⛅सूर्यास्त - 06:42*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:53 से 05:40 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:10 से दोपहर 12:59 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:11 सितम्बर 17 से रात्रि 12:58 सितम्बर 17 तक*
*व्रत पर्व विवरण - षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:21 से सूर्यास्त तक), कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा*
*⛅विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है एवं संक्रांति के दिन स्त्री-सहवास और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹षडशीति-मीन संक्रांति - 16 सितम्बर*
*🔸संक्रान्ति का अर्थ है, 'सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में संक्रमण (जाना)'।*
*🔸षडशीति संक्रांति में किये गए जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल 86000 हजार गुना होता है । -पद्म पुराण*
*🔹गिलोय के उपयोग :🔹*
🔸गिलोय के रस पीने से मलेरिया तथा पुराना बुखार दूर होता है ।
🔸चुटकी भर दालचीनी व लौंग के साथ लेने से मुद्दती बुखार दूर होता है ।
🔸बुखार के बाद रहने रहनेवाली कमजोरी में गिलोय का रस पौष्टिक एवं शक्तिप्रदायक है ।
🔸2 से 3 ग्राम अधकुटी सोंठ व 25 से 30 ग्राम कूटी हुई ताजी गिलोय का काढ़ा बनाकर पीने से संधिवात तथा आमवात दूर हता है ।
🔸गिलोय के रस में मिश्री मिलाकर पिने से पीलिया में लाभ होता है ।
🔸गिलोय का रस दीर्घकाल तक लेते रहने से कायमी कब्जी के रोगी को लाभ होता है ।
🔸गिलोय के चूर्ण अथवा रस का नियमित उपयोग डायबिटीजवालों के लिए लाभदायी है । हररोज इंजेक्शन तथा टिकियों कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी । उनके कुप्रभावों से रोगी बच जायेगा ।
🔸माता को गिलोय का चूर्ण अथवा रस देने से दूध बढ़ता है व दूध के दोष दूर होते है । माता के दूषित दूध के कारण होनेवाले रोगों से बालक कि रक्षा होती है ।
🔸गिलोय उत्कृष्ट मेध्य अर्थात बुद्धिवर्धक रसायन है । इसके नियमित सेवन से दीर्घायुष्य, चिरयौवन व कुशाग्र बुद्धि कि प्राप्ति होती है ।
*🔸 चूर्ण की मात्रा : 2 से 3 ग्राम । रस की मात्रा : 20 से 30 मि.लि. ।
*🌞आज का राशिफल🌞
*🔅दिनांक = 16-सितम्बर-2024*
*🔅दिन = सोमवार*
*🔅संवत् = 2081*
*🔅मास = भाद्रपद मास*
*🔅पक्ष = शुक्ल पक्ष*
*🔅तिथि= त्रयोदशी तिथि आज दोपहर 03:10 तक रहेगी*
*आज का राहूकाल:- सुबह 07:30 से 09 बजकर 00 मिनट तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
मेष राशि :- आज जिद छोड़ दें और पारिवारिक विवाद समाप्त करें।अभी समझौता करना ही समझदारी है।वाहन सुख संभव है,यात्रा के योग बन रहे हैं।फिजूल खर्च से बचें।
वृषभ राशि :- अपने व्यवहार को दुरुस्त करें,लंबे समय से चली आ रही व्यावसायिक समस्या बड़ा रूप ले सकती है।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा,व्यापार विस्तार की योजना के लिए किसी योग्य व्यक्ति की सलाह आगे बढ़ने में सहायक होगी।
मिथुन राशि :- आज जो भी काम करने जाते हैं,उसमें निराशा ही हाथ लग रही है।अपने इष्ट पर भरोसा रखें,अपनी नीयत साफ रखें और ईमानदारी से काम करें,सफल होंगे।वैवाहिक चर्चा सफल होगी।
कर्क राशि :- नौकरी में उन्नति के अवसर मिलेंगे,दोस्तों के साथ समय बीतेगा।किसी अजनबी से संबंध मजबूत होंगे,राजनीति में अपने हुनर को आजमा सकते हैं,सफल रहेंगे।आर्थिक मामलों में सतर्क रहें।
सिंह राशि :- दिनचर्या व्यस्ततम रहेगी,जरूरी कार्य आज भी लंबित रहेंगे।योग्यता अनुसार उपलब्धि न मिलने पर दुखी रहेंगे।मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे,परिजनों से मुलाकात सुखद रहेगी।आर्थिक मामलों में लापरवाही ना करें।
कन्या राशि :- लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक समस्या का समाधान होगा।आर्थिक निवेश करने के लिए समय अनुकूल है,नौकरीपेशा लोगों को नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।विदेश जाने के योग बन रहे हैं।
तुला राशि :- आपकी जीवनशैली से लोग प्रभावित होंगे,अतिथियों का आगमन संभव है।जरूरी दस्तावेजों को संभाल कर रखें,न्याय विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है।व्यावसायिक विस्तार के लिए आर्थिक व्यवस्था सुलभ होगी।
वृश्चिक राशि :- अपनी आगामी योजनाओं को गुप्त रखें,आपके सहज व्यवहार के कारण लोग आपका उपयोग करते हैं।जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा,परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी।समय रहते जरूरी कार्य पूरे कर लें।
धनु राशि :- आर्थिक समस्या का समाधान किसी परिजन की सहायता से संभव है,पिता के साथ मतभेद होगा।संतान संबंधित मामलों में समय रहते निर्णय लें,नौकरी में चल रही परेशानी कोई बड़ा रूप ले सकती है।सतर्क रहें।
मकर राशि :- आपके जीवन में आध्यात्मिक वातावरण बना रहेगा।मशीनरी का प्रयोग सतर्कता पूर्वक करें,निजी जीवन की समस्या को सार्वजनिक करने से बचें।व्यवसाय में चल रही आर्थिक तंगी समाप्त होगी,जमीन जायदाद से जुड़े मामले यथावत रहेंगे।
कुंभ राशि :- समय का दुरूपयोग कर रहे हैं,अध्ययन में रूचि कम रहेगी,संतान की गलत संगति से परेशान रहेंगे।मित्रों के साथ यात्रा संभव है,रुचिकर भोजन की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा।
मीन राशि :- संतान के जिद्दी व्यवहार से क्रोध बढ़ेगा,जीवन साथी से मनमुटाव होगा।नए व्यावसायिक संबंध स्थापित होंगे।वाहन पर खर्च होगा,पेट से संबंधित पीड़ा से दुखी रहेंगे।