महाकुंभ मेला 2025 : संगम नगरी में बनेगी तीन पुलिस लाइन, विधि विधान से हुआ भूमि पूजन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    महाकुंभ मेला 2025 : संगम नगरी में बनेगी तीन पुलिस लाइन, विधि विधान से हुआ भूमि पूजन

     


    प्रयागराज :संगमनगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 से लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।दिनांक 16 सितम्बर दिन सोमवार को कुंम्भ मेला पुलिस लाइन के लिए मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया। परेड मैदान में कुंम्भ मेला पुलिस लाइन के निर्माण की शुरुआत करने से पहले शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया। इसी के साथ महाकुम्भ से जुड़े सभी काम समय से पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।



    देखे वीडियो

    कुंम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के साथ ही एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी समेत पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया।

     पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया कि महाकुंभ में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए (AI)आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। श्रद्धालुओं और वाहनों की भीड़ का आंकलन करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे मेले में आने वाली करोड़ों लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, साथ ही कहा कि पुलिस लाइन बन जाने के बाद मेले में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा। मेले में ड्यूटी किस सेवा भाव के साथ करनी है, उसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

    महाकुंभ मेला पुलिस लाइन के भूमि पूजन के दौरान मौजूद अखाड़ों के साधु-संतों ने कुंभ मेले के सकुशल सम्पन्न होने का आशीष दिया।पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुना पूरी ने कहा कि कुंम्भ मेला पुलिस लाइन का भूमि पूजन कर दिया गया है।साधु-संतों ने पुलिस अधिकारियों को आशीर्वाद दिया है कि वे आगामी महाकुंभ मेला को सकुशल बगैर किसी बाधा के संपन्न करवा सकें।

    महत्वपूर्ण तिथियां 


    शाही स्नान

    14 जनवरी 2025 - मकर संक्रांति

    29 जनवरी 2025 - मौनी अमावस्या

    3 फरवरी 2025 - वसंत पंचमी


    अन्य महत्वपूर्ण स्नान

    13 जनवरी - पौष पूर्णिमा

    12 फरवरी - माघी पूर्णिमा

    26 फरवरी - महाशिवरात्रि पर्व