बलिया: इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु सर्वे 2024 (उन्मुखीकरण गोष्ठी) का हुआ आयोजन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु सर्वे 2024 (उन्मुखीकरण गोष्ठी) का हुआ आयोजन


     बांसडीह,बलिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु सर्वे 2024  के तहत मंगलवार को उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में योजना के नए मानकों की जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों के नाम सूची में शामिल किए जाने हेतु जानकारी स्थानीय ग्रामसभा के शिवमन्दिर पर में ग्राम प्रधान किरण राजभर की अध्यक्षता में आयोजित खुली बैठक में पंचायत सचिव अशोक कुमार ने पात्रता के नए नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पीएम आवास योजना ग्रामीण में पात्रता चयन श्रेणी में बदलाव किया गया है। 

    सचिव अशोक कुमार ने बताया कि इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर बेघर व आवासविहीन परिवारों के पास पक्का छत हो। कोई भी पात्र परिवार आवास योजना से वंचित न रह जाए। इस सर्वे के बाद स्थायी पात्रता सूची तैयार की जाएगी, जिसमें सभी पात्र परिवार को सम्मिलित किया जाएगा।

    ऐसे परिवार होंगे पात्र  

    आश्रयविहीन परिवार,बेसहारा/भीख मांगकर जीवनयापन करने वाले,हाथ से मैला ढ़ोने वाले,आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए मजदूर।

    ऐसे परिवार होंगे अपात्र

    जिनके पास मोटरयुक्त तीनपहिया या चारपहिया वाहन होंगे,मशीन तीन पहिया या चार पहिया कृषि उपकरण होगा,50 हजार या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसाान क्रडिट कार्ड होगा,सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो,ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार प्रति माह कमा रहा हो।आयकर देने वाले परिवार। व्यवसाय करने वाले परिवार।वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो।वे परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हो।

    बैठक में अमृता देवी,चुन्नू शर्मा, दिलीप वर्मा, बचकालिया देवी,शिवकुमार, निर्मला देवी,रामवती देवी, श्याम सुंदर, श्री भगवान, सुशीला देवी, पुष्पा देवी,कृष्णा गोंड, धर्मेंद्र चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।