ROHIT MURDER CASE BALLIA : परिजनों का सवाल- मृतक के शरीर पर आठ घाव अलाकत्ल एक क्यों ?
बांसडीह (बलिया)। जनपद के बहुचर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त अलाकत्ल बरामदगी में एक नया मोड आया है। मृतक के चचेरे भाई राजेश पाण्डेय ने पुलिस से शिकायत की है कि मृतक के शरीर पर कई हथियारों से हमला किया गया था। ऐसे में सिर्फ एक ही आलाकत्ल क्यों बरामदगी की गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद असमंजस में पड़ी पुलिस ने इस संबंध में फॉरेंसिक विशेषज्ञ से रिपोर्ट मांगी है। मामले में मृतक पक्ष के वकील आदि ने रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पंचनामा का अवलोकन कर इस बात पर सवाल खड़े किये की रोहित के शरीर के विभिन्न स्थानों पर धारदार हथियार से कुल आठ वार किये गये थे। जो संभवतः एक हथियार के नही हैं। ऐसे में जब हत्या में एक से ज्यादा हथियारों का प्रयोग हुआ है तो फिर आलाकत्ल सिर्फ एक हथियार क्यों है। प्रकरण में इस विषय को लेकर वादी पक्ष द्वारा सवाल खड़े किये जाने के बाद पुलिस भी इसका स्पष्ट उत्तर देने में असमंजस दिखी और काफी मंथन के बाद इस संबंध में घटना के सभी रिपोर्ट व फोटो फुटेज भेजकर विशेषज्ञ से उसकी रिपोर्ट मांगी गयी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि वादी पक्ष के संदेह के आधार पर मृतक रोहित के शरीर की चोटों की जांच के संबंध में विशेषज्ञ की रिपोर्ट मांगी गयी है। यदि उनके द्वारा इस बात की पुष्टि की जाती है की घटना में एक से अधिक हथियारों का प्रयोग किया गया है तो बाकी अन्य हथियारों को भी पुलिस द्वारा बरामद किया जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता स्पष्ट होगी।
READ ALSO -बलिया : सरयू के छाड़न में डूबने से वृद्ध की मौत
पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में लेकर आलकत्ल बरामद किया
घटना के बाद पुलिस आरोपियों को न्यायालय से आठ घंटे की पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) पर लेकर आला कत्ल के रूप में एक दांव बरामद किया था। इसके बाद उन्हें वापस न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरण
विगत 20 जुलाई की सुबह कस्बे के मिरिगिरी टोला निवासी युवक रोहित पांडे की दो पक्षों की आपसी लड़ाई में कोतवाली मुख्य द्वार के सामने धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। घटना को लेकर काफी बवाल मचा और मामले में मृतक के चचेरे भाई राजेश पांडे की तहरीर पर सात नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में घटना के मुख्य अभियुक्तों रोहित यादव उर्फ राइडर व शेखर निवासी दरांव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।वही चार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अभी तक नहीं हुआ गिरफ़्तार सातवा आरोपी
घटना के बाद मामले के छः आरोपी इस समय जेल में है वही सातवा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।इस मामले में बलिया पुलिस की तरफ से 6 आरोपियों पर 25000,25000 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सातवें आरोपी अभी भी पुलिस की नजरों से बाहर है।