बलिया :लाभार्थी की तहरीर पर कोटेदार,ग्रामप्रधान सहित चार पर FIR
बांसडीह,बलिया ।तहसील क्षेत्र के गांव गोसाईपुर में राशन वितरण को लेकर विगत दिनों कोटेदार और लाभार्थी के बीच हुई मारपीट मामले में तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने कुल चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रकरण में पुलिस ने लाभार्थी की तहरीर पर कोटेदार ,ग्राम प्रधान व उनके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के विवेक यादव ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीते बुधवार को वह अपने गांव के कोटेदार सुरेंद्र नाथ यादव के दरवाजे पर राशन लेने गया तो उसी दौरान कोटेदार से कहासुनी हो गई ।मामले में गांव के प्रधान लल्लू यादव उनके दो पुत्रों बबलू, डब्लू व कोटेदार सुरेंद्र ने उसे धक्के देकर मारपीट करना शुरू कर दिया और वहां से भाग जाने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका ई पाश मशीन पर अंगूठा भी लगवा लिया गया है। इसके बावजूद उसे राशन नही दिया गया। मामले में लाभार्थी की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान कोटेदार व उनके पुत्रो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।