अच्छी ख़बर: बलिया के इस CHC पर पहली बार सीजेरियन प्रसव की उपलब्धि,गर्भवती महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    अच्छी ख़बर: बलिया के इस CHC पर पहली बार सीजेरियन प्रसव की उपलब्धि,गर्भवती महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत

           सफल सीजेरियन प्रसव के बाद चिकित्सक टीम


     बांसडीह,बलिया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार प्रसूता का सिजेरियन प्रसव होने से केंद्र के चिकित्सको, स्वास्थ कर्मियों में खुशी का माहौल रहा। यू तो इस स्वास्थ केन्द्र पर रोज प्रसूताओं का सामान्य प्रसव कराया जाता है लेकिन पहली बार इस स्वास्थ केंद्र पर आपरेशन के माध्यम से प्रसूता का प्रसव कराया जाना था इसलिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डा वेंकटेश मौआर किसी प्रकार के रिस्क लेने के पक्ष में नहीं थे इसलिए आनन फानन में प्रसूता एवं शिशु को बेहतर स्वास्थ सेवा देने के लिए जिले और रेवती सहित अन्य स्थानों से विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम को स्वास्थ केंद्र पर बुला लिया गया।चिकित्सको की टीम ने सफलतापूर्वक आपरेशन के माध्यम से प्रसव कराया। इस आपरेशन के बाद टीम में खुशी का माहौल रहा।

    यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि - डा वेंकटेश मौआर, चिकित्सा अधीक्षक 

    इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ वेंकटेश मौआर ने बताया कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है,अब क्षेत्र की किसी भी प्रसूता को जिलामुख्यालय नहीं जाना होगा,अब बेहतर स्वास्थ सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ही उपलब्ध रहेगी। बताया कि गर्भवती सहतवार थाना क्षेत्र के बलेउर निवासी श्रीमती सरिता देवी (प्रसूता) ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है,जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 

     बुधवार के दिन में जब सरिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो सामान्य प्रसव होने में काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में महिला की हालत को देखते हुए टीम ने फैसला किया कि सरिता का सिजेरियन प्रसव ही करना पड़ेगा। दरअसल, उसकी हालत गंभीर होती जा रही थी और यदि समय पर सिजेरियन प्रसव नहीं किया गया, तो शिशु और माता की जान को खतरा हो सकता था। इसलिए बुधवार के  शाम को सिजेरियन प्रसव कराया गया, जो कि सफल रहा है।

    सामान्य प्रसव हो इस पर रहता है ध्यान - डा यशस्वी सिंह,स्त्री रोग विशेषज्ञ

    डाक्टर यशस्वी सिंह ने बताया कि हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि सामान्य प्रसव कराया जाए, लेकिन जब सामान्य प्रसव की सभी संभावनाएं समाप्त हो जाती हैं, तभी सिजेरियन प्रसव करना पड़ता है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरियन प्रसव पहली बार किया गया है। लिहाजा, थोड़ी चिंता थी लेकिन बाद में पूरी तरह से इसमें सफलता मिली और जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ रहे।

    सीजेरियन प्रसव करने वाली टीम

    सिजेरियन प्रसव कराने मे डा. यशस्वी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ),  डा संगीता राय (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डा. उज्ज्वल प्रकाश (एनेथिस्ट) डा.प्रवीण यादव (शिशु रोग विशेषज्ञ) डा प्रणय कुणाल (सर्जन)आपरेशन थिएटर के स्टाफ नर्स सपना, विकास कुमार स्टाफ नर्स और एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।वही स्वास्थ केंद में तैनात अन्य कर्मियों में मृत्युंजय सिंह, ओमकार सिंह इत्यादि सहयोग में रहे।