बलिया : विधुतकर्मी से मारपीट,दो के खिलाफ मुकदमा
सहतवार (बलिया) । विद्युत आपूर्ति की अनियमितता को लेकर विद्युत उपकेंद्र सहतवार पर दो दिन पूर्व कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पावर हाउस के कर्मी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े -बलिया : विधुतकर्मी से मारपीट,दो के खिलाफ मुकदमा
यह भी पढ़े-बलिया :महिला के साथ मारपीट,मामला पुलिस के पास
यह भी पढ़े -बलिया : बच्चो के विवाद में शिकायत करने पहुंचे परिजन से मारपीट,मुकदमा दर्ज
बलेउर (सहतवार) स्थित विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी सुरेंद्र यादव व बृजेश यादव ने संयुक्त रूप से पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हम लोग उपकेंद्र पर ड्यूटी कर रहे थे । तभी रात के साढ़े नौ बजे इंद्रजीत सिंह व अमित चौबे निवासी कुसौरा थाना बांसडीहरोड वहां पंहुचे और लाइन काटने की बात को लेकर दबंगई से गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके द्वारा मारपीट करने के साथ ही जमकर उत्पात मचाया गया और सबस्टेशन पर रखी लांगशीट ,हाजिरी रजिस्टर आदि फाड़ कर फेंक दिया गया। इसके बाद वे गाली देते हुए वहां से भाग निकले। मामले में विद्युतकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सहतवार विकास पांडे ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।