बलिया: स्वतंत्रता दिवस पर मिले टैबलेट,प्रशिक्षणर्थियों के चेहरे खिले - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: स्वतंत्रता दिवस पर मिले टैबलेट,प्रशिक्षणर्थियों के चेहरे खिले


     बांसडीह,बलिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा शशक्तिकरण के तहत गुरुवार को श्री फुलेश्वर मिश्रा जगदीश पाण्डेय प्राइवेट आईटीआई (बभनौली) बांसडीह रोड के विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षण कर रहे 40 छात्रों को निशुल्क टेबलेट वितरण किया गया। टैबलेट पाकर प्रशिक्षणर्थियों के चेहरे खिल उठे।

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीआई कॉलेज में सर्वप्रथम झंडारोहण कार्यक्रम के बाद स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कुल 40 प्रशिक्षणर्थियों को टेबलेट वितरण किया गया। कॉलेज के प्रबंधक श्री सत्यदेव मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण करने वाले युवा अब टैबलेट का उपयोग करके अब बिना किसी रूकावट के अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे और पढ़ाई के दौरान आने वाली हर प्रकार की मुश्किलों का हल ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे जिससे न सिर्फ छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी बल्कि युवा छात्र एवं छात्राएं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।वही टैबलेट पाकर प्रशिक्षण करने वालों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।

    मौके पर प्रधानाचार्य रवि कुमार पटेल अनुदेशक मुकेश वर्मा अमित चौबे आदि लोग उपस्थित रहे