बलिया : उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कल बलिया में
बांसडीह,बलिया।उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का रविवार को स्थानीय तहसील सभागार में आगमन हो रहा है।जहां बलिया के स्वास्थ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।उसके बाद स्थानीय पीएचसी का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।इस बाबत निर्धारित कार्यक्रम का विस्तृत प्रोटोकॉल जारी किया गया है।
प्रोटोकॉल के अनुसार 4 अगस्त रविवार को 10:20 पर राजभवन कॉलोनी लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा ला मार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा 12:00 बजे प्राथमिक पाठशाला विद्या भवन नारायणपुर के हेलीपैड पर उतरेंगे । 12:05 पर वीआईपी वाहन द्वारा तहसील बांसडीह के सभागार में जनपद बलिया के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा मीटिंग करेंगे एवं ब्लॉक पीएचसी बांसडीह का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 1:20 पर हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस संबंध में एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। स्थानीय डाक बंगले आदि सफाई समेत सभी काम पूरे कर लिये गये हैं।