बलिया:सुखपुरा पुलिस को मिली सफलता, अपहृता बरामद मामले में महिला समेत दो गिरफ़्तार
- सुखपुरा पुलिस द्वारा व्यपहरण से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
- अभियुक्तगणों के कब्जे से अपह्रता को किया गया सकुशल बरामद ।
बलिया। दिनांक 19.08.2024 को उ0नि0 श्री अखिलेश नारायण सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित मु0अ0सं0 267/2024 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित अपहृता की तलाश में क्षेत्र आसन में मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपहृता का व्यपहरण करने वाला व्यक्ति रामदहीनपुर, तीखमपुर थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक किराये के मकान पर रहता है मुखबीर की सूचना पर सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा अपहृता के बड़े पापा के साथ तीखमपुर गली में पहुँची जहाँ एक व्यक्ति व एक महिला जो अपने गोद में एक 03 वर्ष 04 माह की बच्ची को लेकर आती दिखी जिस पर अपहृता के बड़े पापा श्रीकृष्ण सिंह द्वारा बताया गया कि यही मेरी भतीजी है तत्पश्चात सुखपुरा पुलिस द्वारा 01 नफर व्यक्ति मो0 राजा पुत्र स्व0 कासिम निवासी डोमन पुरा मोहल्ला सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 2. सपना सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी आसन थाना सुखपुरा जनपद बलिया को समय करीब 5.45 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से अपह्रता को म. का. बिन्दु प्रसाद द्वारा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त होने के कारण माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
बालिका के चाचा कृष्णा सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट आसन थाना सुखपुरा द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी भतीजी उम्र करीब 03 वर्ष 06 माह लगभग है जो दिनांक 17.8.2024 को सुबह 09.00 बजे घर से लापता है मै और मेरे परिवार के सदस्यों ने चारों तरफ बहुत तलाश कर लिया कहीं नही मिल रही है, के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 267/2024 धारा 137(2) बीएनएस में पंजीकृत किया गया था
अभियुक्तगण का नाम व पता -
1. मो0 राजा उर्फ संतोष सिंह पुत्र स्व0 कासिम निवासी डोमनपुरा मोहल्ला सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. सपना सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी आसन थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 267/2024 धारा 137(2) बीएनएस धारा बढौत्तरी 98/61(2) बीएनएस थाना सुखपुरा जनपद बलिया