बलिया :विधायक सहित तीन की हत्या करने की धमकी भरा पत्र सोसल मीडिया पर वायरल, क्षेत्र में हड़कंप मचा
बांसडीह (बलिया) बुधवार सुबह क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक समेत एक युवा नेता व एक अन्य युवक की हत्या की धमकी का पत्र सुबह बेरूआरबारी ब्लाक परिसर , असेगा मंदिर के गेट समेत कई स्थानों पर चस्पा देख कर हड़कंप मच गया। कुछ देर में ही यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा। मामले में हलचल बढ़ती देख पुलिस भी सक्रिय हुई और प्रकरण में सुखपुरा थाने में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
क्या है मामला
बुधवार की सुबह क्षेत्र में एक पन्ने पर लाल रंग की पेन एक कागज पर से लिखा एक पत्र लोगों के बीच कौतूहल का कारण बन
गया। जिसमें लिखा गया है कि जैसे बांसडीह में ऐलान कर हत्या हुई । वैसे ही जनपद में तीन और हत्या होगी। जिसमें बांसडीह विधायक केतकी सिंह,गड़वार के भानु दुबे व बांसडीहरोड क्षेत्र के छोड़हर निवासी शुभम चौबे की होगी।पैसा आ चुका है,गैंग के लोग सक्रिय हों गए है।जिला प्रशासन रोक सकतीं है तो रोक ले दो हत्याएं जल्द होगी 2024 तक तीनों खत्म। वही इस पत्र के वायरल होने से हड़कंप मच गया।
प्रकरण पर क्या बोली विधायक केतकी सिंह
मामला संज्ञान में है जिलाप्रसाशन पुलिस प्रशाशन को सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।लगता है किसी ने सनसनी फैलने के उद्देश्य से बचकाना हरक़त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या बोले शुभम चौबे
शुभम चौबे ने बताया कि मै आज तक न तो बांसडीह विधायक केतकी सिंह मिला हु और ना ही भानु दुबे को जनता है।मेरी किसी भी व्यक्ति से कोई दुश्मनी आदि नहीं है,इस पत्र में मेरा नाम कैसे आया मुझे नहीं पता ।इस प्रकरण मेरा कोई वास्ता नहीं है।
वही इस मामले में युवा नेता भानु दुबे से बात नहीं हो सकीहै।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वीर विक्रान्त ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच चल रही है।इस मामले में सुखपुरा थाना में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।