रोहित पाण्डेय हत्याकांड: परिजनो को परिवहन मंत्री ने दिया पांच लाख रुपए का चेक
बांसडीह। बांसडीह कस्बे के बहु चर्चित हत्या कांड मामले में पीड़ित परिवार से विगत दिनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ आए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए के सहायत राशि देने की घोषणा किया था। परिवहन मंत्री बुधवार को स्थानीय कस्बे के वार्ड न 11 मृतक रोहित पाण्डेय के घर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दिया। मृतक रोहित पाण्डेय के पिता दीपनारायण पाण्डेय को अपने स्वनिधि से पांच लाख रुपए का चेक सहायता राशि के रूप में सौंपा।परिवहन मंत्री ने कहा कि घटना हृदय विदारक है। एकलौते पुत्र की जघन्य हत्या में परिवार को न्याय मिलेगा सरकार हर संभव प्रयास पीड़ित परिवार के लिए करेगी। प्रशासनिक स्तर से लेकर न्यायलय स्तर तक हर संभव मदद की जाएगी साथ ही मुकदमे को शासकीय अधिवक्ता मजबूती से लड़ेंगे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि योगी जी की सरकार में आरोपी कोई भी हो उसका स्थान केवल एक है और वह है जेल। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपराध एवम भयमुक्त उत्तर प्रदेश नीति के तहत काम कर रही है और प्रदेश में किसी भी घटना को अंजाम देकर आरोपी बच नहीं सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।
इस दौरान मृतक के चचेरे भाई राजेश पाण्डेय, भाजपा वरिष्ठ नेता विश्राम सिंह,प्रतुल ओझा, रंजन पांडेय, श्रवण पांडेय , गोपाल गुप्ता, सिंटू मिश्रा,राकेश मिश्र,नीतीश पाण्डेय रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।