बलिया: ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही,स्टेशन से लावारिस अंग्रेज़ी शराब जब्त - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही,स्टेशन से लावारिस अंग्रेज़ी शराब जब्त



     बलिया। आरपीएफ बलिया द्वारा तस्करी कर अवैध रूप से बिहार में ले जाए जा रहे अंग्रेजी शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से तस्करों में काफी खौफ है। आरपीएफ को देखते ही तस्कर अवैध शराब को लावारिश हाल में अवैध शराब को छोड़ कर भाग जा रहे है। 

    ताजा मामला आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सर्तक के तहत आरपीएफ ने शनिवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से करीब दस हजार रुपए के लावारिस अंग्रेजी शराब को जब्त किया है।

      इस संबंध में आरपीएफ के निरीक्षक बी के सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर में मै अपने उनि जयेंद्र कुमार मिश्र, काo अमित मिश्रा सहित टास्क टीम द्वारा सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 के अंतिम छोर बकुल्हा स्टेशन की तरफ लावारिश हाल मे रखा एक पिट्ठू बैग मिला।जिसको खोलने पर कुल 69अदद AFTER DARK WHISKY का PET BOTTLE प्रत्येक 180 ML बरामद किया गया। बरामद लावारिश अंग्रेजी शराब की मात्रा 12.42 लीटर है,जिसकी कुल कीमत 10350/- रुपये बताया जा रहा है। 

    आरपीएफ इंस्पेक्टर बी के सिंह ने बताया कि बरामद शराब को जब्त करके विधिक कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस बलिया को सुपुर्द कर दिया गया।