बलिया: इस तरह से होती थीं बिहार में शराब तस्करी, वाहन सहित पुलिस ने दो को पकड़ा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: इस तरह से होती थीं बिहार में शराब तस्करी, वाहन सहित पुलिस ने दो को पकड़ा



    • थाना दोकटी पुलिस द्वारा मोटर साईकिल की टंकी व सीट को मोडिफाईड कर बिहार प्रान्त शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
    • अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद मोडिफाईट मोटर साईकिल व नाजायज अंग्रेजी शराब मात्रा 21.3 लीटर हुआ बरामद


    बलिया। दिनांक 22.08.2024  को थाना दोकटी पुलिस टीम उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह रोकथाम शराब तस्करी में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में सेमरिया ढाला पर मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली दो व्यक्ति दो मोटर सायकिल पर सवार होकर बिहार जाने के लिये बिन्द टोली गछिया बाला घाट पर मौजूद है जिनके पास मोटर साइकिल के अन्दर बिना लाइसेन्स के शराब भिन्न-भिन्न किस्म के बिहार प्रान्त में बेचने के लिए ले जा रहे है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर बिन्द टोली गछिया बाबा घाट पर पहुँचे तो देखा गया की पहले से मौजूद दो व्यक्ति  अपने-अपने मोटर साईकिल के साथ मौजूद मिले जो कि हम पुलिस वालों के देखकर अपनी अपनी मोटर साइकिल लेकर भागना चाहे कि तत्काल हम पुलिस वाले घेरा मार कर मौके पर ही पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति की नियमानुसार जामा तलाशी लेते हुए नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 

    1. राजाधारी यादव पुत्र पर्वत यादव निवासी अलेखी टोला थाना बड़हरा जिला भोजपुर बिहार* बताया जिनके पास से वाहन संख्या BR 03M 2114 पैशन प्रो मोटर साइकिल बरामद हुयी, जिसकी तलाशी ली गयी तो मोटर साईकिल की डिग्गी से 10 अदद रायल स्टैग ब्हीस्की प्रत्येक 750 ml मात्रा 7.5 लीटर, माडिफाईड सीट से 10 अदद 8 PM Black ब्हीस्की प्रत्येक180ml मात्रा 1.8 लीटर तथा वाहन की टंकी से 20 अदद 8PM फ्रुटी प्रत्येक 180 ml मात्रा 3.6 लीटर बरामद हुआ तथा 

    2.आनन्द कुमार कैस्थ पुत्र सिसिर कुमार सिनहा निवासी आरा थाना टाउम जिला भोजपुर (बिहार) बताया जिसके पास से वाहन संख्या BR03H2014 स्पेलेण्ड प्लस बरामद हुयी । जिनकी तलाशी लेने वाहन की टंकी व चेचिस सीट के नीचे से 4 रायल स्टैग ब्हीस्की प्रत्येक 375 ml मात्रा 1.5 लीटर, 2 अदद ब्लेण्डर प्राईड ब्हीस्की 750ML मात्रा 1.5 लीटर व 30 अदद 8PM फ्रुटी प्रत्येक 180 ml मात्रा 5.4 लीटर बरामद हुआ । अभियुक्तगण पुछताछ में बताये कि बिहार में शराब बन्दी के कारण यू0पी0 (बलिया) से अबैध रुप से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाकर उच्च दामों में बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है । 

                गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 167/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।