बलिया : महावीरी झंडा जुलूस के दृष्टिगत बलिया यातायात व्यवस्था,घर से निकलने से पहले जरूर देखें
जनपद बलिया में महावीर झण्डा जुलूस के दृष्टिगत यातायात की व्यवस्था/डायवर्जन
*दुबहड़-* बैरिया के तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 19.08.2024 को समय 12.00 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ होते हुए सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेंगे।
*बांसडीह रोड-* रेवती, सहतवार, बासंडीह की तरफ से आने वाले वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास दिनांक 19.08.2024 को समय 12.00 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि वाहन नरही, रसड़ा, फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) फेफना, नरही, चितबड़ागाँव को जायेंगे।
*हनुमानगंज-* सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 19.08.2024 को समय 12.00 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे तथा वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) फेफना, नरही, चितबड़ागाँव को जायेंगे।
*फेफना तिराहा-* रसड़ा व नरही की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहे के पास दिनांक 19.08.2024 को समय 12.00 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए सुखपुरा, बासंडीह, सहतवार को जायेंगे।
*अगरसण्डा-* गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 19.08.2024 को समय 12.00 से जुलूस समाप्ति तक रखा जायेगा, यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बासंडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।
*महावीर झण्डा जुलूस के पर्व पर चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा की रूट व्यवस्था-*
*रुट नं0 01-* बहादुरपुर, कुवर सिंह चौराहा व टीडी कालेज चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा ओवर ब्रिज होते हुए जगदीशपुर तिराहा, सदर अस्पताल से वापस उसी रूट से जायेंगे।
*रूट नं0 02-* माल्देहपुर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा चित्तूपाण्डेय चौराहे पर सवारी उतारकर गड़वार तिराहा से रोडवेज, परमानन्दापुर, निधरिया से वापस उसी रास्ते से माल्देहपुर लौट जायेंगे।
*रूट नं0 03-* कदम चौराहा से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा माल गोदाम तिराहे से वापस सतीश चन्द्र कालेज, जापलिनगंज, भृगुआश्रम होते हुए सतनी सराय, काशीपुर तक जायेंगे।
*रूट नं0 04-* तीखमपुर मण्डी, एनसीसी तिराहा की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा मिढ्ढी चौराहा, महुआ मोड़ से गड़वार तिराहा होते हुए टीडी कालेज चौराहा, कुवर सिंह चौराहा से वापस एनसीसी तिराहा, तीखमपुर मण्डी जायेंगे।
*महावीर झण्डा जुलूस के पर्व पर शहर में बैरियर व्यवस्था*
उक्त त्यौहार के अवसर पर बैरियर क्रमशः मालगोदाम तिराहा, चित्तूपाण्डेय चौराहा व विजयीपुर तिराहा रहेगा जहाँ से चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया वाहनों को आवागमन समय 16.00 बजे से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
*नोट :-* आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर टेण्डर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।