बलिया:आपसी मारपीट में दोनो पक्षों के कुल पांच लोगो पर fir दर्ज
बांसडीह,बलिया। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी हिंसक मारपीट में दोनो पक्षों के खिलाफ एक किशोरी समेत कुल पांच लोगो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),115(2),131,132,352,351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में कोतवाली के हेड कांस्टेबल अजय कुमार त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को खरौनी पोखरेंडा गांव में विवादित जमीन को लेकर प्रथम पक्ष के अरविंद सिंह और द्वितीय पक्ष के भोला चौरसिया,उपेंद्र चौरसिया,वीरभान चौरसिया,प्रगति चौरिस्य इत्यादि ने एक दूसरे को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा एक दूसरे के ऊपर हमलावर होकर मारपीट कर रहे थे। मौके पर पहुंची पी आर बी 4247 के कर्मचारीयो पर भी हमलवार हो रहे थे।घटना में दोनों पक्षों को चोटे आई हैं।
बताया कि द्वितीय पक्ष अपनी बैनामा सुदा जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था परंतु प्रथम पक्ष द्वारा बताया जा रहा है कि पहले अपनी जमीन की पैमाइश करने के बाद कब्जा करें। साथ ही प्रथम पक्ष के घर के सामने स्थित मंदिर पर बैठने से मना करने पर धमकी देने की बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है ।दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है यदि उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों पक्ष आपस में आमने-सामने होकर हत्या, बलवा जैसे जघन्य अपराध कारीत कर सकते हैं।दोनों पक्षों को जीवन रक्षणार्थ मेडिकल थाना स्थानीय से कराया जा चुका है। इस मामले में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।