बलिया:चार वर्षीय बच्चे के अपहरण की मिली सूचना,पुलिस की मुस्तैदी से आधे घंटे बरामद हुआ बच्चा,सामने आई ये बात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:चार वर्षीय बच्चे के अपहरण की मिली सूचना,पुलिस की मुस्तैदी से आधे घंटे बरामद हुआ बच्चा,सामने आई ये बात

     


    बांसडीह (बलिया)। 
    शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे शिवरामपुर के किराए के मकान में रहने वाली कंचन शर्मा बदहवास हालत में रोते बिलखते कोतवाली पहुंची और अपने चार वर्षीय पुत्र के अपहरण की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया और बताया कि बांसडीह बलिया मार्ग पर शिवरामपुर चट्टी के पास घर के बाहर खेल रहे मेरे बच्चे दिव्यांश को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑटो से अपहरण कर लिया है। दिन दहाड़े बच्चे के अपहरण की सूचना पर समूचे कोतवाली में हड़कंप मच गया।

    फ़ोटो - बच्चे के अपहरण के बारे में बताती महिला

    महिला की शिकायत सुनने के बाद मौके पर मौजूद एसआई शकील अहमद ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए सिपाहियों को चारों तरफ दौड़ाया और स्वयं महिला को साथ लेकर उसके बताये रास्ते पर निकल पड़े। कुछ देर बाद पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा निवासी एक व्यक्ति के साथ बच्चे को बरामद कर लिया तो पूरी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान हो गयी।
    घटनाक्रम में बच्चे को लेकर क्षेत्र के पिंडहरा निवासी व्यक्ति धनंजय पांडे ने पुलिस को बताया कि वह उक्त बच्चे व उसकी मां को काफी दिनों से जानता है। वह उसके पूर्व में किरायदार में रह चुकी है। इसलिए वह उस बच्चे को बिस्कुट दिलाने साथ लाया था। उसने पुलिस को बताया कि उसने किसी प्रकार का अपहरण नही किया है। इसके बाद पुलिस बच्चे को उसकी मां और कथित अपहरण के आरोपी के साथ थाने ले आई। जहां से बच्चे की मां उसे लेकर वापस अपने घर लौट गयी। जबकि अपहरण करने का आरोपित शाम तक थाने में बैठा रहा।