बलिया:क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विधायक का सराहनीय पहल
विधायक ने बताया कि मैंने उर्जा मंत्री से जनहित में तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग किया। साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने पर क्षेत्र में 24 से 48 घंटे में ट्रांसफार्मर लगावाने, तीन दर्जन से अधिक जगहों पर विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने, नगर क्षेत्रों के बचे हुए हिस्सों में केबिल तार लगाने तथा बचे हुए पुरवों में विद्युतीकरण की मांग किया।
विधायक ने उर्जा मंत्री को बताया की बांसडीह, सैदपुरा, मनियर, रेवती, बैसहा , देल्हुआ आदि फीडरों से विद्युत आपूर्ति में अघोषित कटौती किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या काफी अधिक होने से लोगों को परेशानी हो रही है। उर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सभी समस्याओं को समयबद्ध तरीके से समाधान करने का निर्देश दिया।