बलिया : बाजार में चला बुलडोजर, मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बाजार में चला बुलडोजर, मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला

     


    बांसडीह,बलिया। रविवार को बांसडीह बाजार में नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों के दुकानों पर बुलडोजर चलने से हड़कंप मच गया। नगर पंचायत द्वारा बुलडोजर से नाली पर दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण,साथ सड़क पर बाहर निकले छज्जे को ध्वस्त किया गया। बुल्डोजर से रियाजुद्दीन एवं उनके किरायदार अजीत सोनी की दुकान के लोहे के शटर,बाहर नाली पर किया गया पक्का निर्माण को तोड़ कर हटा दिया गया। 

    कार्यवाही के ही दौरान दुकानदार मौके पर पहुंच चेयरमैन से अतिक्रमण की कार्यवाही रोकने की गुहार लगाई जिसे चेयरमैन द्वारा कार्यवाही रोक कर दुकानदार को चार दिन का पुनः अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया। पूरे कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह और कुछ सभासद मौके पर डटे रहे। बुलडोजर कार्यवाही के बारे में पूछने पर चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि कस्बे में बारिश के मौसम से कस्बा जलजमाव से प्रभावित होता है।

    जनता को जलजमाव से मुक्ति के जल निकासी हेतु कार्य प्रगति पर है। नाली निर्माण कार्य में कई दुकानदारों द्वारा नाली पर अतिक्रमण किया गया है जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। सभी दुकानदार जो नाली पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है, उनको पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा था ।नाली निर्माण में रुकावट आने के कारण रविवार को बुलडोजर से तिराहे पर कार्यवाही की गई है। वही बड़ी बाजार के सबसे व्यस्त बाजार चावल हट्टा से सभी दुकानदारों को 24 घंटे में अपने अपने दुकानों को अपने दुकान के दायरे में कर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।


    बुलडोजर की कार्यवाही इससे पूरे बाजार में खलबली मच गई। सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से निकलकर मौके पर पहुंच बुलडोजर द्वारा कार्यवाही को देखने लगे। बुलडोजर कार्यवाही से स्पष्ट था कि नगर पंचायत द्वारा किसी भी दुकानदार को किसी भी प्रकार की रियायत देने के पक्ष में नहीं है।