बलिया: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का गंभीर आरोप,अंगूठा लगाने के बाद नहीं देते है राशन
बांसडीह,बलिया। क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक देकर गांव के कोटेदार पर जुलाई माह का मशीन पर अंगुठा लगाने के बाद भी खाद्यान्न वितरण नहीं किये जाने का आरोप लगाया है। एसडीएम के निर्देश पर गांव में पंहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार गांव के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। नापतौल में भी कम खाद्यान्न देते हैं। अंगुठा लगाने के दस दिनों बाद खाद्यान्न देते हैं। जुलाई माह में लगभग गांव के तीन सौ से अधिक कार्ड धारकों से अंगुठा लगावाने के बाद खाद्यान्न नहीं दिया। अगस्त माह में पुनः अंगुठा लगाने के बाद केवल एक माह का ही राशन दे रहें हैं। ग्रामीणों ने गांव में काफी देर तक हंगामा भी किया। इस दौरान प्रभुनाथ यादव, लालसी देवी, बब्लू, विक्रम, महात्मा, मैनेजर, राधाकृष्ण आदि थे ।