बलिया:गोंड़ जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की एसडीएम से मांग - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:गोंड़ जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की एसडीएम से मांग

     बांसडीह (बलिया)। बांसडीह तहसील में उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी को शासनादेश के अनुसार गोंड़ जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिये भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुनजी गोंड़ के नेतृत्व में गोंड़ समाज के लोगों द्वारा गुरुवार को पत्रक सौंपकर इसे जारी करने की मांग की गयी।

     पत्रक में बताया गया है कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में वर्ष 2021 में गोंड़ जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का शासनादेश जारी किया गया है। पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा भी इसे लेकर दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं। लेकिन बांसडीह तहसील में उसका प्राथमिकता से पालन नही किया जा रहा है। गोंड़ जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र देने में उदासीनता बरती जा रही है। जिलाध्यक्ष मुनजी गोंड़ से इसे लेकर एसडीएम से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर गोंड़ जाति के लोगों को राहत देने की मांग की है। इस दौरान धर्मेंद्र गोंड, अशोक गोंड ,गोपाल जी गुप्ता, तेज बहादुर रावत, शिवकुमार गोंड, सत्यनारायण गोंड आदि उपस्थित रहे।