बलिया : 65 हजार रुपए के पनीर नष्ट
प्रवर्तन दल की बड़ी कार्रवाई, 1.75 कुन्तल दूषित पनीर को कराया नष्ट
बलिया। रक्षाबन्धन पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में प्रवर्तन दल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने छापेमारी करके लगभग 1.75 कुन्तल दूषित पनीर को पकड़ा और उसे मौके पर ही विनष्ट कराया। जिसकी अनुमानित कीमत 65 हजार रुपए है। वही टीम ने 9 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के 13 नमूने लिये।
यह भी पढ़ें - रोहित पाण्डेय हत्याकांड में दो और नाम प्रकाश में ,NBW जारी
प्रवर्तन दल को शुक्रवार की सायं को कटहल नाला सिटी माल के पीछे मिलावटी पनीर बनाने की सूचना मिली। जिसपर कार्रवाई करते हुए टीम ने तत्काल छापेमारी की। जिसमे लगभग 1.75 कुन्तल दूषित पनीर को पकड़ा गया। जिसकी कीमत लगभग 65हजार आंकी गयी है। जिसे मौके पर ही विनष्ट कराया गया। इसके बाद टीम ने शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र जमकर अभियान चलाया और 9 प्रतिष्ठानों से पेडा, पनीर, स्किम्ड मिल्क पाउडर, छेना की मिठाई, बूँदी का लडडू, बेसन का लडडू, डोडा बर्फी, खोया बर्फी के 13 नमूने संग्रहित किए।
सहायक आयुक्त(द्वितीय) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि संग्रहित किये गये नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार करवाई होगी।