बलिया: आरपीएफ ने पकड़ा 36 हजार के अवैध अंग्रेजी शराब
बलिया।वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी द्वारा गठित टास्क टीम के द्वारा बलिया छपरा के मध्य रेल के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम हेतु गठित टीम को शुक्रवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर तस्करी कर विहार ले जाने के लिए रखे गए लगभग 36 हजार रुपए मूल्य के अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
आज दिनाक 30.08.24 को उपनिरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र साथ सहायक उप निरीक्षक सहित अन्य स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म संख्या 02 पर स्थित फूट ओवरब्रिज के पास अपराधिक निगरानी TOPB कि निगरानी व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु मशगुल थे कि उक्त प्लेटफार्म पर बैठने वाले ब्रेंच के निचे रखे दो अदद पिथ्यू बैग लावारिश हालत मे दिखा
लावारिश बैग के वावत आस पास खड़े यात्रियों से पुछताक्ष किया गया तो किसी भी यात्री के द्वारा उक्त दोनो लबारिश बैग के वावत कोई जानकारी होना नही बताया। टीम को शंका होने पर हमराह स्टाफ के समझ ब्रेन्च के नीचे रखे दोनो लबारिश पिथ्यू बैंग को बाहर निकाला गया ।जिसमे एक बैग लाल व काले रंग का जिसपर CAMPON BAG लिखा हुआ तथा दुसरा ग्रे कलर का जिसपर FOREVER लिखा हुआ जिसको खोल कर चेक किया गया तो अंग्रेजी शराब के भिन्न भिन्न ब्रांड का 38.100एमएल शराब बरामद की गई,अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 35890/ रुपए आंकी गई।बरामद लावारिश अंग्रजी शराब को प्रभारी निरीक्षक रे.सु.ब पोस्ट बलिया के आदेशानुसार वास्ते अग्रिम करवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस बलिया को सुपुर्द किया गया।
बरामद शराब का विवरण
1- AFTER DARK BLUE GRAIN WHISIN 49 अदद प्रत्येक का बैच नं 929 दिनांक - 17-2 प्रत्येक 180ML प्रत्येक किमत 150 / कूल 150 * 49 = 7350 FOR SALE IN UTTAR PRADESH ONLY
2- 8 PM PREMIUM BLACK SUPERIOR WHISKY 46 अदद , प्रत्येक का बेंच नं 0 841 दिनाक 20.07.24 प्रत्येक 180ML प्रत्येक किमत 170 / -कूल 170x46 = 7820 FOR SALE IN UTTAR PRA DESH ONLY
3- ROYAL STAG BARREL SELECT PREMIUM WHISKY 56 अदद जिसमे 19 अदद बैच नंबर 0360 तथा 37 अदद बैच सं 0541 दिनाक 19 अदद का 28.5.24 व 37 अदद का 20.06.24 प्रत्येक 375 mL प्रत्येक किमत 370 / - कूल 370456 = 20720 / - FOR SALE IN UTTAR PRADESH ONLY
बरामद करने वाली टीम
उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र, सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिश सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल उदय प्रताप यादव, कांस्टेबल अखिलेश सिंह यादव