बलिया: जिले में वाहन चलता मिला नाबालिक बेटा तो पिता भरेंगे 25 हजार का जुर्माना,सजा भी हो सकती है - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: जिले में वाहन चलता मिला नाबालिक बेटा तो पिता भरेंगे 25 हजार का जुर्माना,सजा भी हो सकती है

     बलिया। जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के वाहन चालकों के विरुद्ध बलिया पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई पहले से ही कर  रही है। बलिया पुलिस ने शनिवार को जागरूकता अभियान चलाते हुए पोस्टर जारी कर नाबालिक के अभिभावकों को सचेत किया है।अब नाबालिग को वाहन चलाते पकड़े जाने पर MV एक्ट 199a के तहत उनके अभिभावक को 25 हजार रुपये तक का चालान भी काटा जाएगा। साथ ही तीन वर्ष के लिए सजा भी सकती है।

    इस सम्बंध में बलिया पुलिस ने शिकायतों के लिए मोबाइल नंबर 7839872695 ,9454401306 जारी किया है। जिसपे आम लोग फोन कर शिकायत कर सकते है।इन शिकायतों पर पुलिस प्रभावी कार्यवाही करेगी ।


    बलिया पुलिस ने बताया कि इस बार कोई नया आदेश नहीं आया है। पूर्व में ही विभाग की ओर से आदेश आया था। जिसमें नाबालिग चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। बताया कि अब नए कानून के अनुसार अब यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना तो लगेगा ही। अगर यह बार बार किया जाता रहा तो लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।बताया कि बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने का जुर्माने में अब और सख्ती होगी। अब ऐसा करने पर एक हजार रुपये से दो हजार रुपये तक का जुर्माना तो लगेगा ही यदि वाहन चालक कोई नाबालिग हुआ तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 25,000 रुपये का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है।