बलिया : रक्षाबंधन के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलर्ट, 13 दुकानों से लिये 16 खाद्य पदार्थो के नमूने - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : रक्षाबंधन के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलर्ट, 13 दुकानों से लिये 16 खाद्य पदार्थो के नमूने

     


    बलिया । रक्षाबन्धन पर आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को जिले में एक साथ अभियान चलाया। जिसमें 13 दुकानों से छेने की मिठाई, बूंदी के लड्डू,खोया, पनीर, बर्फी, मिल्क केक, सोन पापड़ी के 16 नमूने लिये।

    आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (उ0प्र0) लखनऊ के निर्देश पर सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0 के0 राय के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम का गठन किया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, धर्मराज शुक्ल, अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार मौर्या एवं सतीश कुमार सिंह है। टीम ने एक साथ अभियान चलाकर बहेरी, चित्तू पाण्डेय चौराहा, फेफना, चितबड़ागांव, नरही,भरौली गोलम्बर आदि स्थानों पर कारवाई करते हुए 13 दुकानों से खाद्य 16 खाद्य पदार्थो के नमूने लिये। टीम ने शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने के प्रति सम्बन्धित दुकानदारों का जागरूक भी किया।

    उपभोक्ता समझे अपनी ज़िम्मेदारी,लापरवाही पड़ेगी भारी

    सहायक आयुक्त द्वितीय श्री मिश्र ने कहा कि कोई भी खाद्य पदार्थ सामग्री लेने से पहले उसकी शुद्धता की जांच कर ले। पैक्ड सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्सपायरी डेट की जांच परख करने के पश्चात की उसे क्रय करें। उन्होने कहा कि अभियान की कारवाई आगे भी पूरे जिले में अनवरत रूप से चलती रहेगी।