बलिया :1 लाख 71 हजार रुपये गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी पुलिस
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवरा साधन सहकारी समिति के प्रभारी द्वारा उर्वरक की बिक्री कर 1 लाख 71 हजार रुपये गबन करने के मामले में बांसडीह के सहायक विकास अधिकारी सहकारिता दीपक श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने समिति के प्रभारी के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें -बलिया: दो अलग मामलों में दो लोगो ने लगाया मौत को गले
एडीओ सहकारिता ने पुलिस को दी गयी अपनी तहरीर में बताया है कि बांसडीह विकास खंड के साधन सहकारी समिति केवरा के सेवानिवृत्त प्रभारी सुरेंद्र राम निवासी पिठाइच थाना बांसडीह द्वारा समिति के आर०के०वी०वाई योजना से प्राप्त उर्वरकों की बिक्री की धनराशि 1 लाख 71 हजार 297 रुपये समिति के बैंक खाते में जमा न करते हुए उक्त धन का गबन कर लिया है। इसके साथ ही प्रमाणों को छुपाने के लिए समिति के मुख्य अभिलेख भी गायब कर दिये हैं। काफी प्रयास के बाद उनके द्वारा न तो बैंक खाते में समिति का पैसा ही जमा किया गया और न ही इससे जुड़े मूल अभिलेखों को ही कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में एडीओ सहकारिता की शिकायत पर पुलिस ने समिति के सेवानिवृत्त प्रभारी के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।