Home
/
अच्छी ख़बर
/
उत्तर प्रदेश
/
बलिया : आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा के सिर पर सीओ का हाथ, CO की पहल के बाद छात्रा के लिए आगे आया विद्यालय परिवार
बलिया : आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा के सिर पर सीओ का हाथ, CO की पहल के बाद छात्रा के लिए आगे आया विद्यालय परिवार
Photo- छात्रा को एडमिशन के बाद पुस्तके इत्यादि प्रदान करते हुए सीओ प्रभात कुमार,कोतवाल संजय सिंह,प्रबंधक संजय कुमार सिंह
बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कस्बे के रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा की शिक्षा में आ रही कठिनाई की समस्या को लेकर सोमवार को क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार और स्थानीय कस्बे के पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने वर्तमान शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के सारे कार्यों का खर्च वहन करने जिम्मेदारी लेने के बाद लोगो में छात्रा के लिए पुलिस विभाग का समर्पण भाव पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
छात्रा के विद्यालय में दाखिला के लिए क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने स्वय बांसडीह इंटर कालेज में जाकर छात्रा के निर्बाध शिक्षण की व्यवस्था कि और उसकी आगे की पढ़ाई को लेकर भी पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया। कस्बे के पश्चिम टोला वार्ड न 10 की निवासी छात्रा शिवानी पटेल को परिवार की आर्थिक समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई करने में काफी समस्या हो रही थी। उसकी कक्षा 10 में एडमिशन की अंतिम तिथि सोमवार को थी,लेकिन उसका एडमिशन नही हो पा रहा था।
किन्ही सूत्रों से सीओ बांसडीह को इस समस्या की जानकारी हुई और उन्होंने छात्रा के स्वजनों को विद्यालय बुलाया और स्वयं बांसडीह कोतवाल संजय सिंह के साथ इंटर कालेज में पंहुच गये। वहां प्रधानाचार्य अनिल पाण्डेय से मिलकर उन्होंने छात्रा की पढ़ाई में सहायता का प्रस्ताव रखा तो क्षेत्राधिकारी की बात सुनकर विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह भी वहां पंहुच गये और सीओ के इस प्रयास के लिये उनको साधुवाद दिया। सीओ प्रभात कुमार ने वहां उपस्थित छात्रा की इस वर्ष की फीस जमा किया वही संजय कुमार सिंह (मुन्ना) ने उसकी सारी पाठ्य पुस्तकों व ड्रेस उसे देकर मन लगाकर पढ़ने और आगे किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल बिना किसी संकोच के उनसे अपनी समस्या बताने को कहा।
साथ ही अपना फोन नंबर भी उपलब्ध कराया। सीओ के इस सेवाभाव को देखकर विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह (मुन्नाजी) ने स्वयं के स्तर से यह घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान समय से विद्यालय में इंटर की पढ़ाई तक ड्रेस फीस कापी विद्यालय द्वारा प्रदान की जायेगी। इस उपहार से छात्रा और उनके परिवार के लोग काफी प्रसन्न रहे। इस दौरान कोतवाल संजय सिंह छात्रा के स्वजन व समाजसेवी दिप्तमान सिंह,नीतीश पाण्डेय सहित विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।