बलिया:सड़क सुरक्षा को लेकर लोगो में इस विद्यालय के बच्चो ने हेलमेट बांटा
बांसडीह (बलिया)। आमलोगो द्वारा लापरवाही और जागरूकता की कमी के कारण लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय कस्बे के किड्ज कैरियर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बांसडीह सप्तर्षि द्वार पर कैम्प लगाकर सड़क सुरक्षा को लेकर राहगीरों को जागरूक किया और निःशुल्क 50 हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हेलमेट पहनो रोज, इसे न समझे बोझ, आपका जीवन अमूल्य है, घर पर लोग आपका इंतजार कर रहें हैं आदि स्लोगनों से बने पोस्टरों को लेकर लोगों को जागरूक किया और बिना हेलमेट के जाने वाले राहगीरों को रोककर उनसे हेलमेट न लगाने का कारण पूछते हुए उन्हें हेलमेट प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाल संजय सिंह ने प्रथम व्यक्ति को हेलमेट प्रदान कर उनसे इसे लगाने की अपील की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजप्रकाश सिंह, प्रमोद शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह, प्रतुल ओझा समेत काफी संख्या में विद्यालय की छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।