बलिया: आपसी मारपीट बवाल में दस नामजद के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: आपसी मारपीट बवाल में दस नामजद के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

     



    बांसडीह (बलिया)।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में तीन स्थानों पर मारपीट बवाल के मामले में पुलिस ने घायलों की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। 

    1

    पहली घटना में कोतवाली क्षेत्र के असेगी गांव निवासी धनजी गोंड़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने धान के खेत में पानी चला रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के भोलाराम व उनके पुत्रों छोटेलाल, पिंटू , हरिद्वार ने लाठी डंडे से हमला कर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर मेरे घर की महिलाएं मुझे बचाने आई तो उनके द्वारा उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। हमलावर मारपीट कर वहां से चले गये। 

    यह भी पढ़े =बलिया: वसूली का सरगना पन्नेलाल गिरफ्तार

    2

    वही दूसरी घटना में सुल्तानपुर निवासी महिला बिट्टू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उनके पड़ोसी मनोज राजभर द्वारा उनकी जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इसे लेकर जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों मनोज उनकी पत्नी माया व घर की अन्य महिलाओं रेनू व प्रीति द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी। इस दौरान मेरी बूढ़ी सास को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।

    3

     तीसरी घटना में दरांव निवासी अरविंद राजभर ने अपने साथ मारपीट की घटना में पुलिस को बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठ कर अपनी मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी गांव के सूरज राजभर व राहुल राजभर द्वारा पुरानी बात को लेकर हमला कर दिया गया और मारपीट कर घायल कर दिया गया। शोर मचने पर दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस ने तीनों मामलों में घायलों की।शिकायत पर उनसे मारपीट करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।