बलिया: अवैध कच्ची देशी शराब बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, निशानदेही पर आठ लाख पचास हजार रुपये बरामद - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: अवैध कच्ची देशी शराब बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, निशानदेही पर आठ लाख पचास हजार रुपये बरामद


    क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में थाना मनियर द्वारा भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के लहन को किया गया नष्ट, मौके से कच्ची देशी शराब बनाने की समाग्री बरामद, अवैध कच्ची देशी शराब बनाने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के निशानदेही पर 8,50,000 ( आठ लाख पचास हजार ) रुपये बरामद ।


    बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर* के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं तस्करी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मनियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।


    दिनांक 30.07.2024 को क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार द्वारा थाना मनियर अन्तर्गत ककरघट्टा थाना मनियर जनपद बलिया में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा दबिश देकर मौके से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के लहन को नष्ट किया गया एवं मौके पर चल रही थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कुल 12 भट्टियों में पानी डालकर नष्ट किया गया व 150 लीटर अवैध देशी शराब, 05 किग्रा यूरिया व  02 किग्रा फिटकरी व 01 किग्रा नौसादर बरामद हुआ । इस कुकृत्य में शामिल लोग मौके से नदी में बाढ़, जलभराव के कारण फरार हो गये । फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी बांसडीह  का नेतृत्व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त सुरेमन बिन्द पुत्र चन्द्रिका बिन्द निवासी ककरघट्टा थाना मनियर जनपद बलिया को दिनांक 31.07.2024 को समय 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष मनियर मय फोर्स द्वारा अभियुक्त के निशानदेही पर अवैध शराब के बिक्री से प्राप्त पैसों को एक प्रिन्टेड कपड़े के झोले में से 8,50,000 (आठ लाख पचास हचास हजार) रुपये बरामद हुआ । उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय  बलिया भेजा जा रहा है ।


    *पंजीकृत अभियोग-*

    1. मु0अ0सं0 176/24 धारा 60(1) ExAct, 107, 111(7), 274, 275 BNS थाना मनियर जनपद बलिया ।

    *बरामदगी-*

    1. अवैध कच्ची शराब की बिक्री के रुपये 8,50,000 (8 लाख 50 हजार रूपये) 

    2. भारी मात्रा में लहन (मौके पर नष्ट किया गया)

    3. 06 प्लास्टिक के जरिकेन मे कुल 150 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब 

    4. 01 बोरी में 05 किग्रा0 यूरिया

    5. 02 किग्रा0 नौसादर

    6. 02 किग्रा0 फिटकरी

    7. शराब बनाने के उपकरण ड्म ,कुप्पी ,पाइप, तसला आदि


    *गिरफ्तार अभियुक्त-*

    1. सुरेमन बिन्द पुत्र चन्द्रिका बिन्द निवासी ककरघट्टा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 36 वर्ष ।


    *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

    1. थानाध्यक्ष मनियर श्री मंतोष कुमार सिंह

    2. उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।

    3. उ0नि0 मनीष कुमार वरूण थाना मनियर जनपद बलिया ।

    4. हे0का0 ब्रजेश राय थाना मनियर जनपद बलिया ।

    5. का0 संजय कुमार कुशवाहा थाना मनियर जनपद बलिया ।

    6. का0 अखिलेश यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।

    7. हे0का0 सत्येन्द्र कमार (चालक) थाना मनियर जनपद बलिया ।

    8. का0 भानू प्रताप यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।

    9. का0 आलोक कुमार थाना मनियर जनपद बलिया ।

    10. का0 आकाश कुमार थाना मनियर जनपद बलिया ।