बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कस्बे के युवक रोहित पाण्डेय हत्याकांड के बाद एक सोसल मीडिया अकाउंट से मृतक रोहित पाण्डेय की फोटो के साथ मुख्य हत्यारोपी की फोटो लगाकर एक भड़काऊ और जनभावना को आहत करने के उद्देश्य से
"गर्व है,चलो एक भिखमंगा मर गया" शीर्षक से पोस्ट डालकर जनभावना को आहत करने के मामले में बांसडीह कोतवाल संजय सिंह की तहरीर पर ट्विटर आईडी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बताते चले कि विगत 20 तारीख को कोतवाली के गेट के सामने धारदार हथियार से कस्बा निवासी युवक रोहित पाण्डेय की हत्या के बारे इस घटना के मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के चिन्हित व नामजद होने के बाद एक ट्विटर यूजर आईडी Mr yadav jee@yadavsubh_69635 द्वारा मृतक रोहित पाण्डेय के फोटो के साथ हत्यारोपी रोहित यादव उर्फ राइडर की फोटो को टैग कर, गर्व है" चलो एक भिखमंगा मारा गया लिखकर पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के सार्वजनिक होने के बाद इसे देखकर मृतक के स्वजन व उक्त समाज के लोगों काफी पीड़ा हुई और इसपर आपत्ति जताई गयी। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल संजय सिंह ने इस संबंध में स्वयं के द्वारा तहरीर देकर बताया कि उक्त आईडी से भड़काऊ पोस्ट डालकर जनभावनाओं को आहत किया गया है। इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है जिसका काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कोतवाल की तहरीर पर पुलिस ने यूजर आईडी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1)सी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 72 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर इसे साइबर सेल को प्रेषित किया गया है। उनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।