बलिया:ट्रेन की चपेट आने से भाई की मौत,बहन गंभीर,बलिया स्टेशन पर हुआ हादसा
बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक हादसे में दो लोग ट्रेन की चपेट आ गए।जिससे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो एक जिलास्पताल में जिंदगी और मौत की बीच लड़ रही है।
बताया जा रहा है की हादसे के शिकार दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बलिया स्टेशन आए हुए थे। ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे गंभीरावस्था में जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड गांव निवासी भोला राजभर के पुत्र बादल और पुत्री नीतू बुधवार की सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे। बलिया स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस 15050 की चपेट में आ गए, इस घटना में मौके पर ही बादल की मृत्यु हो गई वही उसकी बहन को जीआरपी द्वारा गंभीरवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बादल की शादी अभी मई माह में सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में हुई थी। बादल दो भाईयो और एक बहन में बड़ा था। घटना के बाद घर पर कोहराम मच गया।