बलिया: गरीबों की शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए आजीवन कार्य करते रहे,स्व सिद्दीकी
बांसडीह,बलिया। शिक्षा क्षेत्र के अग्रणी संस्थान यूनिक मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय अमीनुद्दीन सिद्दीकी की 17वीं पुण्यतिथि गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा स्वर्गीय सिद्दीकी के व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। विद्यालय के पैनल कमेटी के सदस्य अनिल गुप्ता ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बताया कि स्वर्गीय सिद्दीकी पूरे जीवन काल में गरीब, अनाथ, वंचित, शोषित एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों के शिक्षा के प्रति हमेशा कार्य करते रहे। उन्होंने इसी उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना किया कि कोई भी ग़रीब शिक्षा से वंचित न रह सके। आज भी समाज के हर जाति और धर्म के बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन तिवारी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओ ने स्वर्गीय सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया और उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अनिल कुमार पाण्डेय,अजीत कुमार सिंह, खैरूद्दीन, शारदानंद मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव, अमित वर्मा, सूरज कुमार सिंह, अजीत सिंह, आनंद गुप्ता, वंदना कुमारी, नवसिन कुमारी, ज्योति वर्मा, अनामिका, केशव गुप्ता, रमाशंकर मिश्रा सहित अन्य गणमन लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन दिनेश कनौजिया ने किया ।आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार तिवारी ने किया।