बलिया:सरयू नदी के कटान से लोगो में दहशत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:सरयू नदी के कटान से लोगो में दहशत



    •  सरयू ( घाघरा ) नदी के कटान क्षेत्र में दहशत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने लिया जायजा
    • डीएम से किये फोन से वार्ता
    • साथ चल रहे बाढ़ विभाग के अधिकारियों से कहा कि घर गिरवाने में आप लोग जिम्मेदार


    बांसडीह,बलिया। - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश ,और बाढ़ दोनों का असर है लेकिन पूर्वांचल के कई जिलों में ना के बराबर बारिश हुई है। ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ा था,लेकिन वर्तमान में नदियां घटाव पर हैं। लेकिन सरयू ( घाघरा ) नदी के तटीय इलाकों में कटान जारी है। ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व सपा के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को पहुंचकर जायजा लिया।और मौके से ही डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से फोन पर वार्ता की कहा कि आप इनकी मदद करिये।हालात बद से बदतर हो गए हैं।लोग अपने घरों को तोड़ रहे हैं।चार बार लोग इधर से उधर हुए हैं।

    डीएम ने कहा कि प्रत्येक पीड़ितों को हम 1,2000 रुपये मकान बनाने के लिये दे रहे है।इनको रहने के लिये जगह भी मुहैया होगी।


    पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सोमवार को कटान क्षेत्र रहे।श्री चौधरी ने कहा कि सरकार केवल जुबानी व्यवस्था दे रही है। जब कि धरातल पर शून्य है। यहां कि जनता कराह रही है। गर्मी में बिजली का संकट लगातार बना हुआ है। सरयू नदी के किनारे बसे लोग आखिर कहां जायेंगे। नदी उस पार बिहार में शरण कौन देगा। राम गोविंद चौधरी ने कहा कि आम जन के दर्द को कोई समझने वाला नहीं है। सरयू नदी के जलस्तर में कमी आने से लगातार किसानों के खेत कट कर नदी में विलीन हो रहे हैं। किसी का ध्यान नही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ककर्घट्टा,कोटवा,मलाहीचक, चक्की दियर,भोजपुरवा,टिकुलिया,महाराजपुर आदि गांवों के लोगों का व्यथा सुनकर रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं। साथ चल रहे बाढ़ विभाग के अधिकारियों से हालात के बारे मे वार्ता की और हर सम्भव मदद कटान पीड़ितों को देने को कही। 

     एक भी कार्य सरकार ने नही करवाया है जिसे कहा जा सके। राम गोविंद चौधरी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि समाजवादी पार्टी आप लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है। सुविधाएं आप लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं। जो भी समस्या है उसे हमने डीएम बलिया को बताया है।

    पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, डॉ हरिमोहन सिंह,मंटू सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक यादव,लालसाहब सिंह,कमलेश सिंह,उमेश मिश्र,आशीष सिंह,कमलाकर यादव,चंद्रशेखर यादव,जगमोहन,रामाशंकर यादव,मोहन सिंह,बेद प्रकाश सिंह,अरुण यादव,रामायण यादव ,राकेश यादव आदि रहे।