बलिया: कोतवाल का हुआ स्थानांतरण,लोगो ने दी भावभीनी विदाई
बांसडीह,बलिया।एक अलग हनक और अपने अनोखे न्यायिक कार्यप्रणाली जिसमे पीड़ित से सीधा संवाद, बेहतर पुलिसिंग से पिछले आठ माह में ही आमजन के प्रिय रहे बांसडीह कोतवाली के प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह का मंगलवार को सोनभद्र स्थानांतरण होने पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्रीय लोगों ने उपस्थित होकर इंस्पेक्टर को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी । विदायी कार्यक्रम में उपस्थित सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने कहा कि इनके करीब आठ महीने के कार्यकाल से पुलिसकर्मियों को सीख लेनी चाहिए। जिस तरह से इन्होंने पुलिस और जनता के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। थाना प्रभारी ने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का ससमय निस्तारण किया है वह निश्चित ही अनुकरणीय है।
विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी लोगों ने पहुंचकर इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह को प्रेमपूर्ण ढंग से विदाई दी। अपने प्रति लोगों का प्यार देखकर स्वतंत्र सिंह की आंखें भी नम हो गई जाते-जाते उन्होंने सभी को गले लगाया और सभी को आने की बधाई दी और कहा कि इस थाने पर कार्यकाल काफी कम समय रहा लेकिन जिन लोगों ने भी इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिसिंग में मदद की वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीओ बांसडीह प्रभात कुमार, इंस्पेक्टर संजय सिंह, एसआई शकील अहमद, अवनीश मिश्रा , जयप्रकाश, धीरज मौर्य समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।