बलिया : प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव 6 अगस्त को, अधिसूचना जारी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव 6 अगस्त को, अधिसूचना जारी


    •  प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव 6 अगस्त को, अधिसूचना जारी
    • जिला मजिस्ट्रेट ने जारी की अधिसूचना, 8 अगस्त को होगी मतगणना


    बलियाः जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद की ग्राम पंचातयों में रिक्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई को शाम 4 बजे है। नामांकन की जांच 23 जुलाई को 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवार वापसी की तिथि 24 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे तक तथा इसी दिन 3 बजे के बाद प्रतीक आवंटन होगा। मतदान 6 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक तथा मतगणना 8 अगस्त को सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। श्री लक्षकार ने बताया कि नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन दाखिल करना तथा इसकी जांच, उम्मीदवार वापसी तथा प्रतीक आवंटन सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा।

    उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान पद का चुनाव सीयर ब्लॉक के फरसाटार ग्राम पंचायत में होगा, जबकि दुबहड़ ब्लॉक के डुमरी, नवानगर ब्लॉक के चॉड़ी व बांसडीह ब्लॉक के बघांव व परसिया में क्षेत्र पंचायत की रिक्त सीट पर चुनाव होगा। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव बांसडीह ब्लॉक के बरियारपुर, दियराभागर, चांदपुर, पिन्डहरा की एक-एक तथा अकोल्ही व ताजपुर में दो रिक्त पदों पर होगा। इसके अलावा गड़वार ब्लॉक के बभनौली में, चिलकहर ब्लॉक के सलेमपुर व खलीलपुर में, बेरूआरबारी ब्लॉक के दुर्गीपुर में दो रिक्त पदों पर तथा नरायनपुर, हरिपुर, सूर्यपूरा व आसचौरा की एक-एक रिक्त पदों पर होगा। बैरिया ब्लॉक के कृपालपुर व नीरूपुर में, मुरलीछपरा ब्लॉक के वाजिदपुर, हृदयपुर, शिवपुर कपूर दियर, इब्राहिमाबाद नौबरार, सूर्यभानपुर की एक-एक तथा लक्ष्मीपुर की दो रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। हनुमानगंज ब्लॉक के हैबतपुर, बहेरी उर्फ प्रेमचक, इंदरपुर, धरहरा, पकड़ी की एक-एक तथा मझरिया की तीन रिक्त पदों पर निर्वाचन होना है। 

    आरओ-एआरओ को सौंपे दायित्व

    जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव कराये जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी (आरओ) व सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) नियुक्त कर दिया है। उन्होंने विकास खण्ड सीयर में सहायक अभियंता लघु सिंचाई विनोद कुमार सिंह को आरओ व एडीओ समाज कल्याण इरसाद अहमद को एआरओ, बांसडीह ब्लॉक में जल निगम के सहायक अभियंता गुलाम अख्तर को आरओ व एडीओ सांख्यिकी मुनेश शर्मा को एआरओ, रसड़ा ब्लॉक में जिला क्रीडाधिकारी जवाहर लाल यादव को आरओ व एडीओ कृषि प्रशांत प्रजापति को एआरओ, मुरली छपरा ब्लॉम में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी को आरओ व एडीओ कृषि कपिल राजभर को एआरओ नियुक्त किया है। इसी प्रकार विकास खण्ड दुबहड़ में पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार को आरओ व एडीओ एमआई विनोद श्रीवास्तव को एआरओ, बेलहरी में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को आरओ व एडीओ आईएसबी अवनेन्द्र मौर्या को एआरओ, गड़वार में श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह को आरओ व एडीओ आईएसबी अनिल सिंह को एआरओ बनाया है। विकास खण्ड बेरूआरबारी में आरईएस के एई अभिषेक राय को आरओ व एडीओ कृषि परशुराम यादव को एआरओ, नवानगर में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष पाण्डेय को आरओ व एडीओ कृषि हरिशचन्द्र यादव को एआरओ, हनुमानगंज ब्लॉक में जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति को आरओ व एडीओ पीपीओ अरविन्द सिंह को एआरओ, चिलकहर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुनील वर्मा को आरओ व एडीओ एसटी हेमन्त पाण्डेय को एआरओ, बैरिया ब्लॉक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार को आरओ व एडीओ कृषि एसके जुबेर अली को एआरओ तथा सोहांव ब्लॉम में पशु चिकित्साधिकारी केके मौर्या को आरओ व एडीओ आईएसबी आनन्द राय को एआरओ नियुक्त किया है। इसके अलावा रिजर्व में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, लघु सिंचाई के एई अनिल कुमार व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आरओ के रूप में एडीओ कृषि अशोक सिंह, ज्ञान प्रसाद व एडीओ सांख्यिकी अमित सिंह बिसेन को एआरओ में नियुक्त किया गया है।