बलिया: आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन चेकिंग के दौरान 38 हजार रुपए अंग्रेजी शराब जब्त
बलिया। बुधवार को बलिया आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है, आरपीएफ ने बलिया सियालदाह ट्रेन की चेकिंग के दौरान 38 हजार रुपए की लावारिस अंग्रेजी शराब पकड़ी है,शराब को जीआरपी ने जब्त कर लिया है। माना जा रहा है की यह शराब तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था कि जीआरपी की नजर पड़ गई और शराब पकड़ी गई।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी श्री एन रामकृष्ण के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बलिया बीके सिंह के नेतृत्व में बुधवार को उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा एवं हेड कांस्टेबल उदय प्रताप यादव को पूर्व आसूचना के आधार पर गाड़ी संख्या बलिया सियालदाह 13106 को चेक करने हेतु बलिया से छपरा तक के लिए रवाना किया गया था। गाड़ी के सघन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा को स्लीपर कोच में तीन काले रंग के पिट्टू का बैग मिला। बैग को संदिग्ध पाकर कोच में बैठे अन्य यात्रियों से बैग के संबंध में पूछताछ किया गया तो किसी ने अपना नहीं होना बताया। बैग को लावारिस प्रकार खोलकर देखा गया तो बैग में अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल की 56 बोतले मिली। जिसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया आरपीएफ की ने जब्त शराब को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस को सपुर्द कर दिया
।