बलिया:दुर्घटना के बाद सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने पर 24 नामजद सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बांसडीह (बलिया)। विगत 11 जुलाई की रात मैरीटार बेरुआरबारी मार्ग पर घर से बाहर शौच के लिए निकले युवक अभिषेक पासवान की अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा 12 जुलाई को सड़क जाम कर मुआवजे व ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर देर तक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 24 नामजद सहित 40 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने देर तक प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करने के लिये वार्ता किया लेकिन प्रदर्शन करने वाले मानने को तैयार नही हुए। इसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गयी । इसके बाद काफी देर तक कहासुनी व मान मनौव्वल के बाद रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। इसी प्रकरण में पुलिस द्वारा की गयी वीडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित गांव के अरमान पासवान, छितेश्वर पासवान, दीपक , धर्मेंद्र निवासी हुसैनाबाद, गुड्डू पासवान , सोनू, राजकुमार , रमेश , कृष्ण, गुलाब, राघव, राजू, अनिल, संतोष निवासीगण मैरिटार अमितेष , राहुल, शमशेर, स्वामीनाथ, सतेंद्र, मिठाईलाल, विनोद, गुप्तेश्वर, बबलू, गामा, समेत 40 अन्य के खिलाफ कोतवाली एसएसआई रंजीत विश्वकर्मा की तहरीर पर विधि विरुद्ध जमाव, मार्ग अवरुद्ध करने, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में अन्य अज्ञात लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि युवक की मौत के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के बाद भी उक्त लोगो द्वारा जानबूझकर सड़क अवरुद्ध कर व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कि गयी। मामले में चिन्हित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। अज्ञात लोगो को भी चिन्हित किया जा रहा है।