बलिया :15 अगस्त के बाद सड़को पर अनफिट वाहन नहीं चलेंगे,होगी वाहन सीज की कार्यवाही - ARTO - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :15 अगस्त के बाद सड़को पर अनफिट वाहन नहीं चलेंगे,होगी वाहन सीज की कार्यवाही - ARTO

     


    फोटो साभार = सोसल मिडिया

    15 अगस्त के बाद अनफ़िट वाहन सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई: एआरटीओ

    बलिया: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय ने साफ़ कहा है कि 15 अगस्त के बाद कोई भी ऐसा वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए, जिनका स्वस्थता प्रमाण पत्र (फ़िटनेस) नहीं हो। इसके लिए अभियान चलेगा और कोई भी वाहन बिना फ़िटनेस या बिना परमिट के सड़क पर मिल गया तो उसे सीज कर दिया जाएगा। 

    उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार का समस्त स्कूल प्रबन्धकों के लिए विशेष रूप से निर्देश है कि स्कूली वाहन के रूप में संचालित समस्त वाहनों का स्वस्थता प्रमाण-पत्र (फिटनेश) 15 अगस्त तक पूर्ण करा लें। किसी भी स्थिति में अनफ़िट स्कूल वाहन या किसी भी प्रकार के अनफिट वाहन का प्रयोग न किया जाए, अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।