बलिया :भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सीएचसी पर तैनात चिकित्सक के खिलाफ नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,लगाया गंभीर आरोप
बांसडीह,बलिया।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर व्याप्त समस्याओं को लेकर आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव को सौपा।जिलाधिकारी के नाम संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर तैनात चिकित्सक प्रियदर्शन कुमार सिंह द्वारा बराबर मरीजों को बाहर की दवा लिखे जाने के साथ ही मरीजों के साथ अभद्रता करने के की शिकायत की है इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र मंगलपुरा में नियमित रूप से चिकित्सक की उपस्थिति हो इसके लिये मांग किया गया है।मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उक्त चिकित्सक के खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही इसका स्थानांतरण स्वास्थ्य केंद्र से किया जाये।श्री ओझा ने बताया की इस संबंध में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखा गया है।साथ ही श्री ओझा ने चेतावनी देते हुये कहा की अगर सरकार की छवि को धूमिल करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही नही होती है तो जनहित में भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की उक्त ज्ञापन को कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में मूनजी गोंड,दुर्गेश मिश्रा,गोपाल गुप्ता,अवनीश मिश्रा,अखिलेश तिवारी,शिवम गुप्ता,अरुण पांडेय,अमित यादव,राजेश प्रजापति सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।