बलिया: इस महाविद्यालय में हुआ "प्रस्थान" कार्यक्रम का आयोजन,कुलपति ने कही बड़ी बात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: इस महाविद्यालय में हुआ "प्रस्थान" कार्यक्रम का आयोजन,कुलपति ने कही बड़ी बात

     

    बांसडीह,बलिया। स्थानीय कस्बे द्वारिका प्रसाद सिन्हा स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव/ अंतिम वर्ष के छात्राओं की विदाई समारोह "प्रस्थान" का आयोजन शनिवार की शाम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता एवं स्थानीय विधायक केतकी सिंह रहे। अतिथि द्वय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मन्त्रोच्चार के मध्य दीप प्रज्वलन एवम् माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन,माल्यार्पण से किया गया ,तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अभिषेक आनन्द सिन्हा जी द्वारा अतिथि सत्कार के क्रम में,अतिथि द्वय को अंगवस्त्रम  सहित स्मृती चिह्न भेंट किया गया।


    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कुलपति  संजीत कुमार गुप्ता ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए बताया कि नारी का सम्मान करना एवं उसके हितो की रक्षा करना हमारे देश की सदियों पुरानी संस्कृति है। यह एक विडम्‍बना ही हैं,कि भारतीय समाज में नारी की स्थिति अत्यंतविपरीत हो रही है।एक तरफ तो उसे शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है।तो दूसरी ओर उसे अबला भी कहा जाता है। इन्हीं विविध अतिवादी धारणाओं ने नारी के स्वतंत्र विकास में बाधाएं उत्पन्न की हैं।  

    कार्यक्रम के उत्तरार्ध मे माननीय विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। हरिशंकर परसाई जी के व्यंग्य की पंक्ति है कि “दिवस कमजोरों के मनाए जाते हैं, मजबूत लोगों के नहीं।“ सशक्त होने का आशय केवल घर से बाहर निकल कर नौकरी करना या पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलना भर नहीं है। सशक्त होने का आशय यहाँ पर उसके निर्णय ले सकने की क्षमता का आधार है कि वह अपने निर्णय स्वयं ले रही है या इसके लिए वह किसी और पर निर्भर है। इसी प्रकार आज आर्थिक रूप से सशक्त होना उसके लिए बहुत आवश्यक है। यदि वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं है तो वह कभी भी सशक्त नहीं हो सकेगी, इसलिए यह एक और अन्य महत्वपूर्ण पहलू है। 


    प्रस्थान कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के मनमोहक नृत्य, लोकगीत तथा संदेशपरक नाट्यमंचन किया गया जिसे अतिथिद्वय द्वारा अत्यंत सराहा गया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अभिषेक आनन्द सिन्हा द्वारा महाविद्यालय परिवार के तरफ से समस्त गणमान्य अतिथियों का आभार सहित धन्यवाद्  ज्ञापित किया गया। इस  दौरान महाविद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन बी ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अंशु चौहान ने किया, उक्त कार्यक्रम के समापन की घोषणा और अतिथियों का आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डा बद्रे आलम द्वारा किया गया ।