बलिया: सपा पर बरसे ओमप्रकाश राजभर कहा साइकिल की हवा निकल गई है
बांसडीह,बलिया। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को नारायनपुर गांव में सलेमपुर लोकसभा प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा के सर्मथन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल के टायर से मैंने छूछी निकाल ली है। उनकी साइकिल का हवा निकल गया है। अब साइकिल कहीं नही जा रही है। जो कुछ बाकी होगा वो चुनाव नतीजों से पूरा हो जाएगा। पूरे पूर्वाचल में भाजपा गठबंधन एकतरफा चुनाव जीत रहा है।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा की बलिया की जनता को मुफ्त बिजली से लेकर, बलिया में ही बिजली उत्पादन करने का आश्वासन दिया।मंत्री ने कहा कि आचार संहिता के कारण ज्यादा कुछ बोल नही सकता लेकिन सरकार ने मुझे ही इस क्षेत्र के लोगों के पेंशन, रोजगार आदि समस्याओं के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। सरकार के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय, डाक टिकट, ट्रेन चलाकर राजभर समाज को गौरवांवित किया हैं।
बहराइच में डेढ़ सौ फीट ऊंची सुहेलदेव महाराज की मूर्ति बनाने का काम मोदी, योगी ने किया हैं। मोदी ने राजनीति में महिला आरक्षण दिया, देश मे नयी शिक्षा नीति लागू किया हैं। रोजगार परक शिक्षा,आयुष्मान कार्ड दिया हैं।बीते 21 साल से आपकी समस्याओं को निस्तारण के लिए लगातार कार्य कर रहा हूं। यहां की जनता रविंद्र कुशवाहा को तीसरी बार दिल्ली की पंचायत के भेजने का मन बना चुके हैं। उन्होंने मौजूद लोगो से रविंदर कुशवाहा को दो लाख वोटो से जिताने का वादा किया।
उन्होंने आम जनता से पूछा कि क्या देश में मायावती व अखिलेश सरकार बना सकते हैं,उपस्थित लोगो ने नही बताया। कहा पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे,लोगो ने कहा हा,मंत्री ने कहा कि अभी 3 साल तक प्रदेश की सरकार रहेगी और हम भी मंत्री रहेंगे।विकास कार्यों के लिए यूपी सरकार के पास पैसा कम होगा तो केंद्र सरकार हमारे लिये खजाना खोल देगी। इस दौरान राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक केतकी सिंह, विनोद शंकर दुबे, सुनील सिंह, मंटन वर्मा,प्रतुल ओझा, अभिजीत तिवारी अजय सिंह, प्रधान दयाशंकर राजभर, मंटू राजभर, संजय राजभर, बंसत राजभर आदि थे ।