बलिया: UP BOARD परीक्षा परिणाम ने छात्र छात्राओं के सपनो में लगाया पंख - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: UP BOARD परीक्षा परिणाम ने छात्र छात्राओं के सपनो में लगाया पंख

    बांसडीह,बलिया। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद तहसील क्षेत्र के छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल रहा।स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्रभावती विद्यापीठ अलखदियरी सहतवार की इण्टर की परीक्षा में मथौली गांव निवासी बिट्टू कुमार प्रसाद ने जनपद में चौथा रैंक प्राप्त किया है। गणित वर्ग के छात्र बिट्टू ने 500 अंकों में 480 अंक यानि 96 प्रतिशत प्राप्त किया है। बिट्टू के पिता रविन्द्र प्रसाद किसान हैं।

    फोटो - बिट्टू कुमार प्रसाद

    वही बांसडीह इण्टर कालेज की इंटरमीडिएट की परीक्षा में आसचौरा गांव निवासी दीपिका मौर्य ने जनपद में 7 वीं  रैंक प्राप्त किया है। गणित वर्ग की छात्रा दीपिका ने 500 अंकों में 475 अंक यानि 95 प्रतिशत प्राप्त किया है। 

    फोटो - दीपिका मौर्या 

    वही अंकुर पब्लिक इंटर कालेज की हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का यादव 93.5 प्रतिशत,मुस्कान सिंह 89 प्रतिशत,रिया सिंह 86 प्रतिशत अंक मिला है।वही इसी विद्यालय के इंटरमीडिएट की छात्रा खुशबू चौहान 86 प्रतिशत,सेजल सिंह 84 प्रतिशत,अमीषा वर्मा 83 प्रतिशत अंक मिला है।

    प्रभावती विद्यापीठ कालेज के प्रंबधक हरेराम यादव व प्रधानाचार्य प्रंशात पाण्डेय ने बिट्टू को बधाई दी है।बांसडीह इंटर कालेज के प्रंबधक संजय कुमार सिंह मुन्ना व प्रधानाचार्य अनिल कुमार पाण्डेय ने दीपिका को बधाई दी है।अंकुर पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक तरुण प्रकाश सिंह और प्रधानाचार्य डा नीतू सिंह ने सफल सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।