बलिया :मारपीट के मामले में घायल की तहरीर पर चार के खिलाफ FIR दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :मारपीट के मामले में घायल की तहरीर पर चार के खिलाफ FIR दर्ज

     


    बांसडीह,बलिया।कोतवाली क्षेत्र के देवडीह में दो दिन पुराने विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर गांव के ही चार युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। 

    यह भी पढ़े - बलिया: धूमधाम से मनाया गया इस पार्टी का स्थापना दिवस,कार्यक्रम में कार्यकर्ता हुए सम्मानित

    यह भी पढ़े दंगा नियन्त्रण के लिए पुलिस नें किया अभ्यास

    देवडीह गांव के युवक अमरेश सिंह का गांव की राजभर बस्ती के युवक सनोज पुत्र मोहन राजभर,विमलेश पुत्र छितेश्वर राजभर,अभिजीत पुत्र विमलेश राजभर,प्रदीप राजभर पुत्र विजय राजभर से दो दिन पूर्व गांव के शिव मंदिर पर कुछ आपसी विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों में एक बार फिर मारपीट हो गयी। आरोप है कि राजभर बस्ती के युवकों ने दोबारा घर मे घुसकर युवक अमरेश सिंह की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें युवक घायल हो गया।घायल युवक के पिता और भाई के आने के बाद मारपीट करने वाले युवक भागे तो घायल युवक की जान बची। परिजनों ने मारपीट के बाद घायल युवक को लेकर काफी संख्या में लोग कोतवाली पंहुचे गए । जहां से पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा। इस दौरान देर तक हलचल मची रही। इस संबंध में कोतवाल स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक करवाई की जा रही है।