बलिया:शांति समिति की बैठक संपन्न, शांति व्यवस्था के साथ मनाए त्यौहार- एसडीएम - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:शांति समिति की बैठक संपन्न, शांति व्यवस्था के साथ मनाए त्यौहार- एसडीएम


     बांसडीह,बलिया।स्थानीय कोतवाली परिसर में गुरुवार को ईद उल फितर, डा भीमराव अंबेडकर जयंती,रामनवमी,अलविदा जुम्मे की नमाज के त्यौहार को लेकर उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

    बैठक में उपजिलाधिकारी ने सर्वसमाज के गणमान्य लोगो के संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों पर आप सभी शांति व्यवस्था के साथ त्यौहार मनाए। उपस्थित लोगो ने प्रशासन कांध्यान साफ सफाई की तरफ आकर्षित कराया तो एसडीएम ने त्यौहार के दौरान विशेष साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करने को कहा। 
    कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर नमाज नही पढ़ी जाएगी,लोग अगर अधिक हो तो दो शिफ्टो में नमाज पढ़ी जाय। नई परंपरा की शुरुवात नहीं होगी,पशु पालक को निर्देशित किया गया है की अपने पशु त्यौहारों को मद्देनजर छूटा न छोड़े। जुलूस इत्यादि  बिना अनुमति के नही निकलेगा। चुनाव आचार संहिता लगी हुई है आयोजक अनुमति लेकर ही कोई कार्यक्रम आयोजित करे नही तो आयोजक पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सोसल मीडिया पर किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं । अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना स्थानीय पुलिस को दे।अंबेडकर जयंती पर आयोजक अपने वालंटियर तैनात करे। कोतवाल ने साफ शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अराजकतत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से अभय कुमार सिंह,प्रतुल ओझा,एहसानुल हक एखलाख खान,नसीरुद्दीन,खुर्शीद अहमद,हाफिज वाजिद,जलील अहमद,हमीदुल्लाह,अव्वल अंसारी मौजूद रहे।