बलिया: बोलोरो,स्कॉर्पियो,तमंचा के साथ प्रतिबंधित साढ़े तीन कुंतल गोवंश के मांस के साथ चार गिरफ्तार
थाना उभांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद स्कार्पियो व 01 अदद बोलेरो में से 3.5 कुन्तल प्रतिबन्धित गोवंश मांस, 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद चाकू बरामद ।
बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में जनपद में गोतस्करी पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने व गोतस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह के नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस टीम के उ0नि0 पंकज कुमार सिंह व उ0नि0 श्री सूर्यपाल मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना मिली की स्कार्पियो व बलोरो से कुछ लोग अप्रतिबंधित वस्तुओं व अवैध वस्तुओं को कहीं ले जा रहे है । प्राप्त सूचना पर विश्वास करते हुए उभांव पुलिस टीम द्वारा तुर्तीपार रेगुलेटर पुल से 04 नफर अभियुक्तगण 1- आशिफ पुत्र हफीजउल्लाह 2- सोहराब पुत्र हफीजउल्लाह 3-मन्सब पुत्र हफीजउल्लाह निवासीगण काजी का बलुआ निजामाबाद थाना सलेमपुर जनपद देवरिया 4- कम्मू पुत्र इजहार निवासी काजी का पुरा बलुआ निजामाबाद थाना सलेमपुर देवरिया को समय करीब 08.00 बजे में हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों गिरफ्तार अभियुक्तों की जमा तलाशी करने पर उनके कब्जे के स्कार्पियो व बोलोरे में से लगभग 3.5 कुन्तल प्रतिबन्धित गोवंश मांस बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों की जमा तलाशी में उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया के समक्ष रवाना किया जा रहा है ।