बलिया:दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने किया अभ्यास
बांसडीह,बलिया। आगामी लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी के निर्देश पर कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मियों को भीड़ को तीतर बितर करने, दंगाईयों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण की ट्रेनिंग देने के क्रम मे गुरुवार को कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाली परिसर में दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण अभियान चलाया गया।जिसमे दंगा नियंत्रण ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताए गए। माक ड्रिल में पत्थरबाजी से बचाव, लाठी चार्ज, दंगा नियंत्रण पार्टी ( लाठी पार्टी, गैस गन पार्टी, फायरिंग पार्टी एव् फर्स्ट ऐड पार्टी) का निर्माण, भीड़ को तितर-बितर करने से पूर्व चेतावनी, बैनर, गैस गन फायरिंग का तरीका, प्राथमिक उपचार आदि का आभ्यास करके दिखाया गया।
यह भी पढ़े-बलिया :मारपीट के मामले में घायल की तहरीर पर चार के खिलाफ FIR दर्ज
इस दौरान आधुनिक हथियारों के संचालन व रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागी पुलिसकर्मियों को बताया कि किस तरह दंगाइयों और बलवाइयों को नियंत्रित किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों व दंगा रोधी यंत्र, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन को चलाने के बारे में जानकारी दी गई।