बलिया : लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर दो राज्यों की पुलिस ने की बैठक
बांसडीह,बलिया। लोकसभा चुनाव में सरयु नदी पार के मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलिया पुलिस काफी संवेदनशील है।इसके लिए क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में बलिया पुलिस और सिवान जिला पुलिस की अंतर जनपदीय बैठक शुक्रवार शाम नदी पार बिहार सीमा पर स्थित सिसवन थाना परिसर में हुई। बैठक में सीमावर्ती थाना के प्रभारी,इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव पर रणनीति बनाई।
बलिया पुलिस और सिवान जिला पुलिस की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, शराब तस्करी सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चुनाव के दौरान खलल डालने वाले वांछित अभियुक्तो तथा बॉर्डर क्षेत्र में अपनी नजर बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के पोस्ट,यातायात के दौरान चेकिंग के लिए विभिन्न मार्गों पर बैरियर लगाने को लेकर बातचीत हुई। इस इंटर स्टेट मीटिंग में सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह सहतवार व थानाध्यक्ष मनियर उपस्थित रहे।वहीं सिवान जिले के सिसवन थानाध्यक्ष राकेश सिंह व रघुनाथपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी में बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में तय हुआ कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जायेगी।
समीक्षा बैठक में सीओ बांसडीह ने पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिये। बैठक में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने पर चर्चा की गयी। इस दौरान वारंट के निष्पादन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। दागी छवि के हथियारों के लाईसेंस धारक , शराब की तस्करी से जुड़े अपराधियों व स्थानीय माफियाओं आदि के बारे में जानकारी एकत्र कर उनपर कार्रवाई के संबंध में चर्चा हुई।
लोकसभा चुनाव रूट को पूरी तरह से सुरक्षित करने और बार्डर इलाके में निगरानी बढ़ाने के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवानों के रहने की व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी। इलाके में खुफिया जानकारी मजबूत करने के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बलिया और बिहार के पुलिस अधिकारियों में समन्वय स्थापित किया गया। ताकि दोनों पक्षों से निर्बाध रूप से आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहे।
"लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी है, वैसे लोग जो आपराधिक तत्व हैं और गड़बड़ी फैला सकते हैं, उन्हें जिलाबदर किया जायेगा. गंभीर अपराध के मामलों में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है. दोषियों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई भी करने को कहा गया है।"
प्रभात कुमार (क्षेत्राधिकारी बांसडीह )